नई दिल्ली :पंजाब में रेल यातायात को बाधित करने के मुद्दे पर किसान संगठनों और केंद्र सरकार के बीच शुक्रवार को हुई वार्ता बेनतीजा रही तथा दोनों ही पक्ष अपने-अपने रुख पर अड़े रहे.
सूत्रों के मुताबिक, केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और रेल मंत्री पीयूष गोयल ने यहां विज्ञान भवन में किसानों के अलग-अलग संघों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की.
सात घंटे तक चली बैठक के दौरान दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के रुख को सुना और पंजाब में रेल सेवा को बहाल करने के लिए समाधान पर पहुंचने की कोशिश की. पंजाब में फिलहाल रेल सेवा बाधित है.
बैठक के बाद ईटीवी भारत ने किसान संगठनों के नेताओं से बातचीत की. भारतीय किसान यूनियन एकता के प्रतिनिधि बलबीर सिंह ने बताया कि 18 नवंबर को किसान चंडीगढ़ में बैठक करेंगे. इसके साथ ही पंजाब पर दिल्ली में प्रदूषण बढ़ाने के आरोप को खारिज करते हुए उन्होंने कहा कि दिल्ली में प्रदूषण पंजाब के कारण हुआ नहीं होता. किसान 26 नवंबर को दिल्ली में अपना धरना प्रदर्शन करेंगे.
भारतीय किसान मंच के प्रमुख जत्थेदार बूटा सिंह शादीपुर ने बैठक के बाद मीडिया को बताया, 'बैठक बेनतीजा रही और हमारा पक्ष सुनने के बाद मंत्रियों ने कहा कि वे मुद्दे का समाधान करने के लिए जल्द दोबारा मिलेंगे.'
उन्होंने कहा कि किसान संघ पंजाब में मालगाड़ियों की बहाली चाहते हैं, जो नाकेबंदी की वजह से बंद हैं. पंजाब में तीन नए कृषि कानूनों को लेकर किसानों के आंदोलन की वजह से रेल सेवा बंद है.