दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पंजाब : अमरिंदर ने प्रवासी कामगारों को गृह राज्य भेजने के लिए अमित शाह से मांगी मदद - प्रवासी कामगार

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देशव्यापी बंद के कारण राज्य में फंसे अन्य प्रदेशों के छह लाख से ज्यादा प्रवासी कामगारों को उनके गृह राज्यों तक पहुंचाने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से हस्तक्षेप की मांग की है. पढ़ें पूरी खबर...

punjab cm seeks intervention of shah for special trains for migrant workers
अमित शाह और पंजाब सीएम अमरिंदर सिंह

By

Published : May 4, 2020, 9:53 PM IST

नई दिल्ली : पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देशव्यापी बंद के कारण राज्य में फंसे अन्य प्रदेशों के छह लाख से ज्यादा प्रवासी कामगारों को उनके गृह राज्यों तक पहुंचाने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से हस्तक्षेप की मांग की है.

सिंह ने सोमवार को शाह को एक पत्र लिख कर अगले 10-15 दिनों तक विशेष रेलगाड़ी की व्यवस्था करने का अनुरोध किया है.

एक बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री ने कहा कि यद्यपि राज्य सरकार ने पिछले छह सप्ताह में इन्हें भोजन और आश्रय मुहैया कराने के हर संभव प्रयास किए हैं लेकिन अब ये कामगार स्वाभाविक रूप से अपने घर लौटना चाहते हैं. उन्होंने केन्द्रीय गृह मंत्री से 'विशेष आवश्यकता' को देखते हुए तत्काल हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया.

मुख्यमंत्री ने शाह से अनुरोध किया कि वह रेल मंत्रालय को उचित व्यवस्था करने के निर्देश दें क्योंकि पंजाब से फंसे कामगार अपने मूल स्थानों तक पहुंचने के लिए परेशान हैं.

बयान में कहा गया कि अपने गृह राज्य लौटने के इच्छुक छह लाख 44 हजार प्रवासी कामगारों ने इस संबंध में राज्य सरकार के पोर्टल पर अपना पंजीकरण कराया है जिसके बाद मुख्यमंत्री ने यह अनुरोध किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details