नई दिल्ली: नवजोत सिंह सिद्धू के इस्तीफे पर कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा,' मुझे उनके इस्तीफे के बारे में पता चला है. उन्होंने इस्तीफा चंडीगढ़ के पते पर भेजा है. मैं पढ़ूंगा और फिर फैसला लूंगा की करना क्या है. कैप्टन ने बताया कि उन्होंने 18 मंत्रियों के विभाग बदले हैं जिसमें बिजली आपूर्ति विभाग सबसे अहम है क्योंकि पंजाब में इसको लेकर काफी परेशानियां हो रही हैं.
नवजोत सिंह सिद्धू ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को इस्तीफा भेज दिया है. इसकी जानकारी उन्होने ट्वीट कर दी.
सिद्धू ने ट्वीट कर लिखा,'आज मैंने अपना इस्तीफा पंजाब मुख्यमंत्री के घर भेज दिया है,और वह मुख्यमंत्री के सरकारी आवास पर पहुंच चुका है'.
इसके पहले सिद्धू ने अपना इस्तीफा अमरिंदर सिंह की जगह राहुल गांधी को सौंपा था.