दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

करतारपुर में तीर्थयात्रियों पर 20 डॉलर का फीस न लगाए PAK : अमरिंदर सिंह - इमरान खान

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पाकिस्तान के पीएम इमरान खान से अपील की है. उन्होंने करतारपुर कॉरिडोर पर श्रद्धालुओं से 20 डॉलर की फीस न लेने की गुजारिश की है. जानें पूरा मामला

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह

By

Published : Oct 18, 2019, 10:28 PM IST

Updated : Oct 19, 2019, 12:13 AM IST

चंडीगढ़ : पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने शुक्रवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से उनकी सरकार द्वारा करतारपुर साहिब गुरुद्वारा जाने वाले तीर्थयात्रियों पर लगाए गए 20 अमेरिकी डॉलर शुल्क को वापस लेने की अपील की है.

मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने इमरान खान से ट्वीट कर अपील की है. अमरिंदर ने लिखा, मैं गुरुनानक जी साहिब के अंतिम विश्राम स्थल 'खुल्ले दर्शन दीदार' की सुविधा के लिए करतारपुर साहिब में तीर्थयात्रियों पर पाकिस्तान सरकार द्वारा लगाए गए 20 अमेरिकी डॉलर शुल्क को वापस लेने के लिए पीएम इमरान खान से अपील करता हूं.

कैप्टन अमरिंदर सिंह का ट्वीट

अमरिंदर ने लिखा कि विश्व सिख समुदाय इस्लामाबाद की ओर से इस कदम के लिए आभारी रहेगा.

बाद में एक बयान में, कैप्टन अमरिंदर ने बताया कि श्री गुरु नानक देव जी के अंतिम विश्राम स्थल के रूप में ऐतिहासिक गुरुद्वारा दुनिया भर में प्रतिष्ठित है, पूरे सिख समुदाय के लिए एक सपने को पूरा करने वाला था.

शुल्क लगाने के साथ-साथ अन्य शर्तें जैसे एक अनिवार्य पासपोर्ट और 30 दिन पूर्व भक्तों द्वारा ऑनलाइन नोटिस, तीर्थयात्रिया में बाधा डालेंगे. उन्होंने ने कहा कि कई ऐसे गरीब पुरुष और महिलाएं हैं जो इतना शुल्क नहीं दे सकते और न ही इंटरनेट का उपयोग जानते हैं. उन्होंने कहा, 'इन लोगों को ऐतिहासिक गुरुद्वारा के` खुल्ले दर्शन 'के लिए एक बार के जीवनकाल के अवसर से वंचित नहीं किया जाना चाहिए.

Last Updated : Oct 19, 2019, 12:13 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details