दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

फारूक अब्दुल्ला की रिहाई का अमरिंदर ने किया स्वागत, फोन पर की बात - amarinder talks to farooq after release

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला की रिहाई का स्वागत किया है. अमरिंदर ने रविवार को उनसे फोन पर बात भी की. बता दें कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद प्रदेश की शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए फारूक अब्दुल्ला समेत प्रदेश के तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों और अन्य कई नेताओं को हिरासत में ले लिया गया था. पढ़ें पूरी खबर...

सीएम अमरिंदर सिंह
सीएम अमरिंदर सिंह

By

Published : Mar 15, 2020, 7:58 PM IST

चंडीगढ़ : पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने रविवार को जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला से फोन पर बात की, जिन्हें लगभग सात माह तक नजरबंद रखने के बाद गत 13 मार्च को रिहा किया गया था.

बता दें कि गत वर्ष पांच अगस्त को जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटा दिया गया था. इस दौरान राज्य में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए फारूक अब्दुल्ला समेत जम्मू-कश्मीर के तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों और कई अन्य नेताओं को जन सुरक्षा कानून (पीएसए) के तहत नजरबंद कर दिया गया था.

कैप्टन अमरिंदर ने ट्वीट कर बताया, 'आज फारूक अब्दुल्ला से फोन पर बात की और हिरासत से रिहाई पर उनका स्वागत किया. वह रिहाई से खुश हैं. उम्मीद है कि उनकी रिहाई इस मुद्दे के स्थायी और सौहार्दपूर्ण समाधान की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह का ट्वीट.

गौरतलब है कि नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला की रिहाई के बाद जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने शनिवार को उनसे मुलाकात की थी.

पढ़ें : बंदियों की रिहाई को सभी दल आएं एकसाथ : फारूक अब्दुल्ला

बता दें कि हाल ही में गृह मंत्रालय ने बताया था कि प्रदेश में 396 लोगों को जन सुरक्षा कानून के तहत हिरासत में रखा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details