चंडीगढ़ : पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने रविवार को जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला से फोन पर बात की, जिन्हें लगभग सात माह तक नजरबंद रखने के बाद गत 13 मार्च को रिहा किया गया था.
बता दें कि गत वर्ष पांच अगस्त को जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटा दिया गया था. इस दौरान राज्य में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए फारूक अब्दुल्ला समेत जम्मू-कश्मीर के तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों और कई अन्य नेताओं को जन सुरक्षा कानून (पीएसए) के तहत नजरबंद कर दिया गया था.
कैप्टन अमरिंदर ने ट्वीट कर बताया, 'आज फारूक अब्दुल्ला से फोन पर बात की और हिरासत से रिहाई पर उनका स्वागत किया. वह रिहाई से खुश हैं. उम्मीद है कि उनकी रिहाई इस मुद्दे के स्थायी और सौहार्दपूर्ण समाधान की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.