नई दिल्ली :गृहमंत्री अमित शाह के साथ पंजाब केभारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने आज बैठक की. बैठक में पंजाब के भाजपा नेता हरजीत सिंह ग्रेवाल और सुरजीत ज्याणी भी मौजूद रहे. अमित शाह के साथ भेंट के बाद भाजपा नेता सुरजीत ज्याणी ने कहा कि सरकार किसानों की बातें सुनने को तैयार है लेकिन किसान यूनियने के कुछ नेताओं की तरफ से अड़ियल रूख दिखाया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि पंजाब में कानून-व्यवस्था बर्बाद हो गई है. हमारे कार्यकर्ताओं के घरों के बाहर बैठकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. पंजाब में जिस भाषा का इस्तेमाल किया जा रहा है और जिस तरह की गुंडागर्दी है - हमने इसके बारे में भी गृह मंत्री शाह से बात की है.
सुरजीत ज्याणी ने कहा कि किसानों की सभी मांगों को पूरा करने के लिए सरकार तैयार है, लेकिन यूनियन नेता अब कह रहे हैं कि कानूनों को निरस्त किया जाए.
उन्होंने सवालिया लहजे में पूछा कि किसान कानूनों को निरस्त करने के लिए क्यों कह रहे हैं? उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि किसान यूनियनें समाधान नहीं चाहती हैं. मुझे लगता है कि उनकी योजना कुछ और है'