पुणे : महाराष्ट्र के पुणे में जाली नोटों के एक अंतरराष्ट्रीय रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है. पुणे पुलिस और आर्मी की सदर्न कमांड इंटेलिजेंस ने बुधवार की रात संयुक्त ऑपरेशन में जाली नोटों का जखीरा बरामद किया. जब्त किए गए नकली नोटों का कुल मूल्य 87 करोड़ रुपये है. इसमें भारतीय और अमेरिकी मुद्दा शामिल है. मौके से छह लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिनसे पूछताछ जारी है.
पुलिस को विमान नगर क्षेत्र में नकली नोटों के बड़े रैकेट के संचालन की सूचना मिली थी. इसके बाद पुणे पुलिस की अपराध शाखा और खुफिया विभाग ने एक जाल बिछाया और एक पुलिस अधिकारी को भारतीय मुद्रा के बदले विदेशी मुद्रा लेने के लिए भेजा गया. इस तरह जाली नोटों के रैकेट का खुलासा हुआ. यह रैकेट एयरपोर्ट के पास एक बंगले में चल रहा था, जहां पर नकली नोट छापे जा रहे थे.