दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पुणे हवाई अड्डे के रनवे पर उड़ान बाधित, एयर इंडिया के विमान को पहुंचा नुकसान - एयर इंडिया के विमान को पहुंचा नुकसान

पुणे एयरपोर्ट पर शनिवार को एयर इंडिया का एक विमान दुर्घटना से बाल-बाल बच गया. डीजीसीए ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि एयरपोर्ट के रनवे पर जैसे ही विमान उड़ान भरने के लिए तैयार हुआ, वैसे ही उसके सामने जीप और एक व्यक्ति आ गया.

कॉन्सेप्ट इमेज.
कॉन्सेप्ट इमेज.

By

Published : Feb 15, 2020, 5:47 PM IST

Updated : Mar 1, 2020, 10:53 AM IST

नई दिल्ली : पुणे हवाई अड्डे पर शनिवार सुबह का एअर इंडिया के एक विमान का मुख्य हिस्सा तब क्षतिग्रस्त हो गया, जब उड़ान भरने के दौरान उसके पायलट ने रनवे पर अचानक पहुंचे एक व्यक्ति और एक जीप को बचाने के लिए तुरंत उसे उठाने का फैसला किया, डीजीसीए के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि जब एअर इंडिया का ए 321 विमान शनिवार सुबह पुणे हवाई अड्डा से उड़ान भर रहा था तब यह घटना घटी. हालांकि इस घटना के बावजूद विमान दिल्ली हवाई अड्डा पर सुरक्षित उतर गया.

नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के अधिकारी ने कहा, 'उड़ान भरने के दौरान विमान के चालक दल के सदस्य ने रनवे पर एक जीप और एक व्यक्ति को देखा, तो उसने टक्कर से बचाने के लिए विमान को जल्दी मोड़ दिया. विमान सुरक्षित रूप से दिल्ली में उतर गया.'

उन्होंने कहा कि एयर इंडिया को कॉकपिट व्वाय रिकार्डर को उसके विश्लेषण के लिए हटाकर रख लेने को कहा गया है.

ये भी पढ़ें-ट्रंप की यात्रा पर पूर्व राजनयिक- अंतरराष्ट्रीय मंच पर घरेलू दांव खेलने का अच्छा मौका

डीजीसीए के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि घटना की जांच के लिए विमान को तत्काल सेवा से हटा लिया गया है.'

एयर इंडिया के प्रवक्ता ने इसकी पुष्टि की है.'

Last Updated : Mar 1, 2020, 10:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details