दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पुलवामा आतंकी हमला : एनआईए ने और एक आरोपी को किया गिरफ्तार - सीआरपीएफ के काफिले पर हमला

पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर पिछले साल फरवरी में हुए आतंकवादी हमले के सिलसिले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने और एक आरोपी को गिरफ्तार किया.

पुलवामा आतंकी हमला
पुलवामा आतंकी हमला

By

Published : Jul 2, 2020, 10:37 PM IST

नई दिल्ली : पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर पिछले साल फरवरी में हुए आतंकवादी हमले के सिलसिले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने और एक आरोपी को गिरफ्तार किया. हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे.

एनआईए के एक प्रवक्ता ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के बडगाम निवासी मोहम्मद इकबाल राथेर (25) ने अप्रैल, 2018 में घुसपैठ कर जम्मू क्षेत्र में पहुंचे जैश-ए- मोहम्मद के आतंकवादी मोहम्मद उमर फारूक की आवाजाही में कथित रूप से मदद की थी.

फारूक पाकिस्तान से गतिविधियां चलाने वाले आतंकवादी संगठन का सदस्य और पुलवामा हमले का मुख्य सरगना है.

उन्होंने बताया कि पुलवामा हमले में उपयोग के लिए फारूक ने अन्य लोगों के साथ मिलकर आईईडी तैयार किए थे.

अधिकारी ने बताया कि राथेर जैश ए मोहम्मद से जुड़े एक अन्य मामले में सितंबर, 2018 से ही न्यायिक हिरासत में जेल में बंद है. इस मामले की जांच भी एनआईए कर रही है.

पुलवामा हमला : एनआईए ने दो आरोपियों को सात दिन की रिमांड पर भेजा

उन्होंने बताया कि जेल अधिकारियों ने गुरुवार को राथेर को विशेष एनआईए अदालत के समक्ष पेश किया. अदालत ने उसे पूछताछ के लिए सात दिन की एनआईए हिरासत में भेज दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details