दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पुलवामा : सुरक्षाबलों का बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन जारी, आतंकियों के छिपे होने की आशंका

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल में आतंकियों की मौजूदी की सूचना के बाद सुरक्षाबलों ने बड़े स्तर सर्च अभियान शुरू किया है. इलाके में कुछ आतंकियों के छिपे होने की आशंका है. सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवान दो जगहों पर आतंकियों के खिलाफ अभियान चला रहे हैं.

search operation in tral
त्राल में सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन

By

Published : Jun 14, 2020, 9:17 AM IST

Updated : Jun 14, 2020, 10:58 AM IST

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल में आतंकियों की मौजूदी की सूचना के बाद सुरक्षाबलों ने बड़े स्तर सर्च अभियान शुरू किया है. इलाके में कुछ आतंकियों के छिपे होने की आशंका है. सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवान दो जगहों पर आतंकियों के खिलाफ अभियान चला रहे हैं.

सुरक्षाबलों को बठगंड और मीरपोरा में आतंकियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना मिली है. जिसके बाद दोनों जगहों पर घेराबंदी कर दी गई है. सभी सड़कों पर पहरा बढ़ा दिया गया है और वाहनों की तलाशी ली जा रही है.

त्राल में सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन

बता दें कि बीते दिनों त्राल में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई थी. हालांकि, गोलीबारी के दौरान आतंकी भागने में कामयाब हो गए थे. हाल के दिनों में जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को आतंकवाद के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली है. कई शीर्ष आतंकियों को ढेर किया गया है.

बीते 10 जून को कश्मीर जोन के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने बताया था कि पिछले चार दिनों में 14 आतंकी मारे गए हैं.

पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में 4 दिन में मारे गए 14 आतंकवादी

Last Updated : Jun 14, 2020, 10:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details