हैदराबाद : गलवान घाटी में भारत और चीन की सेनाओं के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद अब हालात सामान्य होने के आसार नजर आ रहे हैं. सूत्रों ने बताया कि चीनी सेना पहले ही गलवान घाटी में गश्ती बिंदु प्वॉइंट 14 से अपने तंबुओं को हटा चुकी है और उसके सैनिक पीछे चल गए हैं. पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) से लगे गोग्रा (पीपी 17) और हॉट स्प्रिंग्स (पीपी 15) टकराव वाले ऐसे बिंदु हैं, जहां पिछले आठ सप्ताह से दोनों देशों की सेनाओं के बीच संघर्ष की स्थिति बनी थी. पेंगोंग लेक (फिंगर 4) इलाकों में भी सैनिकों की संख्या में कमी देखी गई है.
सूत्रों ने बताया कि इन दो क्षेत्रों से सैनिकों के पीछे हटने का काम दो दिन में पूरा होने की संभावना है और इन क्षेत्रों से चीनी सैनिकों की पर्याप्त वापसी भी हुई है. यह प्रक्रिया कुछ दिनों में पूरी हो जाएगी.
इसे 'टोकन मूवमेंट' के तौर पर समझा जा रहा है, ताकि इस तरह की प्रक्रिया को अपनाकर दुनिया की दो सबसे बड़ी फौजों को कुछ दूरी पर रखा जा सके. चूंकि 15 जून को गलवान घाटी में जो कुछ भी हुआ था, उसे पूरी दुनिया ने देखा. यहां दुनिया ने दो देशों की सेनाओं के बीच क्रूर हिंसक झड़प देखी, जिसमें भारत के 20 जवान शहीद हो गए थे. इस झड़प में चीन के भी कई सैनिकों के मारे जाने की खबर थी. हालांकि चीन ने इसकी कोई जानकारी नहीं दी. लेकिन एक अमेरिकी खुफिया रिपोर्ट के अनुसार चीन की तरफ हताहतों की संख्या 35 बताई गई थी.
बता दें कि चीनी सेना ने पूर्वी लद्दाख में हॉट स्प्रिंग्स और गोग्रा में झड़प वाले क्षेत्रों से अस्थायी ढांचों को हटा दिया है और मंगलवार को लगातार दूसरे दिन सैनिकों की वापसी का सिलसिला जारी रहा. वहीं भारत ने पर्वतीय क्षेत्रों में रात के समय भी हवाई गश्त जारी रखी है और भारतीय सेना चीनी सेना के पीछे हटने की गतिविधि पर कड़ी नजर रख रही है. सूत्रों ने यह जानकारी दी.
पढ़ें :दो किलोमीटर पीछे हटे चीनी सैनिक, हॉट स्प्रिंग्स व गोग्रा में ढांचे हटे
गोग्रा और हॉट स्प्रिंग्स टकराव वाले ऐसे बिंदु हैं, जहां पिछले आठ सप्ताह से दोनों देशों की सेनाओं के बीच संघर्ष की स्थिति बनी हुई थी.
सेना के एक सूत्र ने ईटीवी भारत के बताया कि वर्तमान में चूंकि दोनों सेनाओं की जो मनोदशा है, उसको देखते हुए उन्हें पीछे हटने को कहा गया है.