दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोरोना संक्रमण : पुदुचेरी ने सील की सीमाएं

कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए पुदुचेरी तमिलनाडु के कुड्डालोर और विल्लुपुरम के साथ बुधवार से अपनी सीमाएं सील कर रहा है.

मुख्यमंत्री वी नारायणसामी
मुख्यमंत्री वी नारायणसामी

By

Published : Jun 17, 2020, 10:03 AM IST

पुदुचेरी : कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने कहा कि तमिलनाडु में कुड्डालोर और विल्लुपुरम के साथ पुदुचेरी की सीमाओं को बुधवार से सील कर दिया जाएगा.

नारायणसामी ने कहा कि लोगों को केवल मेडिकल सेवाओं के लिए पुदुचेरी के अंदर जाने की अनुमति दी जाएगी. चेन्नई से ई-पास की सुविधा नहीं दी जाएगी.

उन्होंने कहा कि यदि आप एक प्रमाण पत्र के साथ आते हैं जो, कहता है कि आप बीमारी से संक्रमित नहीं हैं. तभी आपको पुदुचेरी में आने की अनुमति दी जाएगी.

पढ़ें-राजस्थान में कोरोना रिकवरी रेट 75 प्रतिशत, देश में पहला स्थान

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार पुदुचेरी में अब तक कोरोना के 202 मामले सामने आए हैं. 95 लोग इस बीमारी से रिकवर हो चुके है. जबकि पांच लोगों की मौत हो चुकी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details