दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

लापरवाही या साजिश : पुदुचेरी में कलेक्टर को पानी की बोतल में दिया गया जहरीला तरल - पानी की बोतल में रंगहीन जहरीला तरल

पुदुचेरी कलेक्टर पूर्वा गर्ग को पानी की बोतल में रंगहीन जहरीला तरल दिया गया. इस घटना की शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई गई है साथ ही बोतल को जांच के लिए भेज दिया गया है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

puducherry
puducherry

By

Published : Jan 8, 2021, 8:38 PM IST

पुदुचेरी : पुदुचेरी कलेक्टर पूर्वा गर्ग को पानी की बोतल में रंगहीन जहरीला तरल दिया गया, जिसके बाद पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज करवाई गई.

पुदुचेरी में कलेक्टर को पानी की बोतल में दिया गया जहरीला तरल

बता दें कि पुदुचेरी कलेक्टर पूर्वा गर्ग ने अपने कक्ष में आधिकारिक बैठक की. बैठक में पानी की बोतल एक व्यक्तिगत स्टाफ सदस्य द्वारा दी गई, जिसके बाद कलेक्टर ने पाया कि बोतल में पानी के बजाय रंगहीन जहरीला तरल है.

कलेक्टर ने अपने कार्यालय को पुलिस में शिकायत दर्ज कराने का निर्देश दिया.

पुदुचेरी कलेक्टर पूर्वा गर्ग (फाइल फोटो)

पढ़ें :-ओडिशा : जहर खाने से महिला की मौत, पति और बेटे की हालत नाजुक

विशेष अधिकारी सुरेश राज ने शिकायत दर्ज करवाई साथ ही जांच के लिए एक प्लास्टिक की बोतल भी जमा करवाई जिसमें रंगहीन जहरीला तरल था.

वहीं पुदुचेरी की उपराज्यपाल किरण बेदी ने इस घटना को चौंकाने वाला बताया है. यह लापरवाही है या साजिश, प्रशासन इन पहलुओं पर पड़ताल कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details