पुडुचेरी : पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने मंगलवार को केंद्र शासित प्रदेश में कक्षा 10 की परीक्षा रद करने का एलान किया है. इसके साथ ही सभी छात्रों को अगली कक्षा में प्रोन्नत किया जाएगा.
एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए, सीएम नारायणसामी ने कहा, 'कक्षा -10 की परीक्षाएं पुडुचेरी में रद कर दी गई हैं. छात्रों को उनके शैक्षणिक प्रदर्शन और उपस्थिति के आधार पर प्रोन्नत किया जाएगा.'
इससे पहले एक ट्वीट में, सीएम नारायणसामी ने कहा कि कक्षा -11 के एक पेपर के लिए होने वाली परीक्षा रद कर दी गई हैं.