दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पीटीआई के ब्यूरो चीफ पीवी रामानुजम ने की खुदकुशी

झारखंड में एक दिन में दो-दो पत्रकारों की मौत से पत्रकार जगत में शोक की लहर दौड़ गई है. जहां एक ओर पीटीआई के ब्यूरो चीफ ने रांची में खुदकुशी कर ली, तो वहीं रांची में ही धनबाद के वरिष्ठ पत्रकार संजीव सिन्हा की कोरोना वायरस के संक्रमण से मौत हो गई. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पत्रकारों के असामयिक निधन पर शोक व्यक्त किया है.

PTI Bureau Chief
पीटीआई के ब्यूरो चीफ ने की खुदकुशी

By

Published : Aug 13, 2020, 4:23 PM IST

Updated : Aug 13, 2020, 6:07 PM IST

रांची: प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया (पीटीआई) के ब्यूरो चीफ पीवी रामानुजम ने अपने आवास में खुदकुशी कर ली है. पुलिस छानबीन में जुट गई है. फिलहाल आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. पत्रकारिता जगत में शोक की लहर है.

जानकारी के अनुसार कुछ दिनों से रामानुज कामकाज को लेकर तनाव में चल रहे थे. इसी बीच उन्होंने अपने कार्यालय स्थित आवास के कमरे में ही फांसी लगा ली. फिलहाल रामानुज के शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा गया है. उनका एक बेटा भुनेश्वर में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा है उसे सूचना दी गई है.

पीटीआई के ब्यूरो चीफ ने की खुदकुशी

बता दें कि बूटी मोड़ स्थित आवास में बुधवार देर रात आत्महत्या करने के बाद उनके शव को रिम्स लाया गया. जहां पोस्टमार्टम की प्रक्रिया जारी है. पोस्टमार्टम रूम में उनके शव के साथ आए उनके सहयोगी विनोद कुमार सिंह ने बताया कि अहले सुबह उनके बेटे के द्वारा सूचना मिली कि पीवी रामानुजम ने आत्महत्या कर ली है. जिसके बाद हम लोग आनन-फानन में उनके आवास पहुंचे और उनके शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए रिम्स लेकर आए हैं. फिलहाल कोविड जांच के लिए शव रिम्स के पोस्टमार्टम हाउस में रखा हुआ है कोविड जांच के बाद ही शव का पोस्टमार्टम होगा फिर उसके बाद अंतिम संस्कार की प्रक्रिया की जाएगी.

धनबाद के वरिष्ठ पत्रकार की कोरोना से मौत
धनबाद के वरिष्ठ पत्रकार संजीव सिन्हा गुरुवार सुबह रांची के राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) अस्पताल में उनका निधन हो गया. वे कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में आ गये थे. वे एक राष्ट्रीय दैनिक के आसनसोल कार्यालय में वरिष्ठ संवाददाता के रूप में काम कर रहे थे.

पढ़ें : महाराष्ट्र में वरिष्ठ पत्रकार ने की आत्महत्या, पुलिस ने किया केस दर्ज

राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने जताया दुख
राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने भी पीवी रामानुजम के असामयिक निधन पर गहरा दुख प्रकट किया है. उन्होंने कहा है कि रामानुजम जी व्यवहार कुशल और प्रतिभाशाली पत्रकार थे. वे अन्य पत्रकारों के लिये अपनी सरलता और आदर्श के कारण प्रेरक कहे जा सकते हैं. ऐसे व्यक्ति के चले जाने से पत्रकारिता जगत को अपूरणीय क्षति हुई है. ईश्वर उनकी आत्मा को चशांति प्रदान करें और उनके परिजनों को इस दुख को सहने की शक्ति प्रदान करें.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शोक व्यक्त किया

सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पीवी रामानुजम के असामयिक निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि पीवी रामानुजम का यूं चले जाना पत्रकारिता जगत के लिए अपूरणीय क्षति है. उनकी पत्रकारिता से कई पत्रकारों को मार्गदर्शन और प्रेरणा मिली है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें. मेरी संवेदना उनके परिजनों के साथ हैं.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का बयान

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने जताया दुख
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने भी पीवी रामानुजम के असामयिक निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि पीवी रामानुजम बहुत ही सरल व्यक्ति थे. उनके निधन से पत्रकारिता जगत को बहुत क्षति हुई है. भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें. मेरी संवेदना उनके परिजनों के साथ है. भगवान उन्हें दुख की इस घड़ी को सहन करने की शक्ति दें.

Last Updated : Aug 13, 2020, 6:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details