रांची: प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया (पीटीआई) के ब्यूरो चीफ पीवी रामानुजम ने अपने आवास में खुदकुशी कर ली है. पुलिस छानबीन में जुट गई है. फिलहाल आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. पत्रकारिता जगत में शोक की लहर है.
जानकारी के अनुसार कुछ दिनों से रामानुज कामकाज को लेकर तनाव में चल रहे थे. इसी बीच उन्होंने अपने कार्यालय स्थित आवास के कमरे में ही फांसी लगा ली. फिलहाल रामानुज के शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा गया है. उनका एक बेटा भुनेश्वर में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा है उसे सूचना दी गई है.
बता दें कि बूटी मोड़ स्थित आवास में बुधवार देर रात आत्महत्या करने के बाद उनके शव को रिम्स लाया गया. जहां पोस्टमार्टम की प्रक्रिया जारी है. पोस्टमार्टम रूम में उनके शव के साथ आए उनके सहयोगी विनोद कुमार सिंह ने बताया कि अहले सुबह उनके बेटे के द्वारा सूचना मिली कि पीवी रामानुजम ने आत्महत्या कर ली है. जिसके बाद हम लोग आनन-फानन में उनके आवास पहुंचे और उनके शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए रिम्स लेकर आए हैं. फिलहाल कोविड जांच के लिए शव रिम्स के पोस्टमार्टम हाउस में रखा हुआ है कोविड जांच के बाद ही शव का पोस्टमार्टम होगा फिर उसके बाद अंतिम संस्कार की प्रक्रिया की जाएगी.
धनबाद के वरिष्ठ पत्रकार की कोरोना से मौत
धनबाद के वरिष्ठ पत्रकार संजीव सिन्हा गुरुवार सुबह रांची के राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) अस्पताल में उनका निधन हो गया. वे कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में आ गये थे. वे एक राष्ट्रीय दैनिक के आसनसोल कार्यालय में वरिष्ठ संवाददाता के रूप में काम कर रहे थे.