श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले के हलड़ कोकरनाग इलाके में कुछ अज्ञात लोगों ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता की सुरक्षा के लिए तैनात पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर (पीएसओ) रियाज अहमद पर हमला कर दिया.
पुलिसकर्मी रियाज नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता सैयद तौकीर के घर पर बतौर पीएसओ तैनात थे. उग्रवादियों ने अचानक रियाज पर हमला कर गोलियों से छलनी कर दिया. घायल रियाज को इलाज के लिए तुरंत अनंतनाग के अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
पुलिसकर्मी को अस्पताल लाते जवान नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने हादसे के बाद ट्वीट कर शोक जाहिर किया. उन्होंने कहा कि दक्षिण कश्मीर के जज (सेवानिवृत्त) तौकीरसाहब जो मेरे सहयोगी हैं उन पर आतंकवादियों ने हमला किया था. इसमें वो बच गए लेकिन उनके सुरक्षाकर्मी की मौत हो गई.
पढ़ें- छत्तीसगढ़: दंतेवाड़ा एनकाउंटर में 5-5 लाख के 2 इनामी नक्सली ढेर, एक महिला नक्सली गिरफ्ता
उन्होंने आगे कहा किमैं इस हमले की निंदा करता हूं और मृतक के परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं.