नई दिल्ली : शाहीन बाग में पिछले 78 दिनों से सीएए, एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी है. यह प्रदर्शन सोमवार को 79वें दिन भी जारी रहा. शाहीन बाग प्रदर्शन के चलते दिल्ली से नोएडा को जोड़ने वाला एक मुख्य सड़क बाधित है, जिससे लाखों लोग प्रभावित हो रहे हैं.
सड़क जाम होने की वजह से लोगों को घंटों जाम में फंसना पड़ रहा है. वहीं प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जब तक सीएए वापस नहीं होगा तब तक हमारा प्रदर्शन जारी रहेगा.
शाहीन बाग में जारी है विरोध प्रदर्शन प्रदर्शन लगातार जारी
बता दें शाहीन बाग में बड़ी संख्या में महिलाएं एकत्रित होकर सीएए, एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही है. इस प्रदर्शन में पुरुष भी शामिल हैं. वहीं इस प्रदर्शन की वजह से शाहीन बाग मार्केट की दुकानें भी बंद है.
पढे़ं :दिल्ली हिंसा एक सोची समझी साजिश : मीम अफजल
शाहीन बाग प्रदर्शन की वजह से बंद पड़े सड़क को लेकर सुप्रीम कोर्ट में भी याचिका दायर की गई है. जिसकी सुनवाई चल रही है और अब इस मामले की अगली सुनवाई 23 मार्च को होनी है.