दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मध्यप्रदेश : सीएए समर्थन में प्रदर्शन के दौरान महिला डिप्टी कलेक्टर पर हमला, खींचे बाल - डिप्टी कलेक्टर प्रिया वर्मा

राजगढ़ में नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में बीजेपी कार्यकर्ता बिना अनुमति प्रदर्शन कर रहे थे, जिसे रोकने पर प्रदर्शनकारी उग्र हो गए और डिप्टी कलेक्टर प्रिया वर्मा से अभद्रता कर डाली और उनके बाल भी खींच लिए.

protestors-deputy-collector-pulled-hair-in-rajgarh
सीएए समर्थन में प्रदर्शन के दौरान महिला डिप्टी कलेक्टर पर हमला

By

Published : Jan 19, 2020, 9:20 PM IST

भोपाल : मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में बीजेपी कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे थे. इस दौरान डिप्टी कलेक्टर प्रिया वर्मा से प्रदर्शनकारियों ने अभद्रता भी की और उनके बाल भी खींचे, जबकि डिप्टी कलेक्टर ने भी प्रदर्शनकारियों पर थप्पड़ बरसाए.

गौरतलब है कि बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता रोड पर बैठकर प्रदर्शन कर रहे थे. प्रशासन प्रदर्शनकारियों को रोकने की कोशिश कर रहा था और बीच रास्ते में प्रदर्शन कर रहे लोगों को वहां से हटाया जा रहा था, तभी डिप्टी कलेक्टर प्रिया वर्मा एक प्रदर्शनकारी को थप्पड़ मारने लगीं, तो उसी समय किसी प्रदर्शनकारी ने डिप्टी कलेक्टर प्रिया वर्मा के बाल खींच लिए.

सीएए समर्थन में प्रदर्शन के दौरान महिला डिप्टी कलेक्टर पर हुआ हमला

पढ़ें : मध्य प्रदेश : लोकार्पण कार्यक्रम में भिड़े कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ता

आपको बता दें कि राजगढ़ जिले में धारा 144 लागू है, जिसकी वजह से बीजेपी को प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी गई थी, इसके बावजूद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया और हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारी सड़क पर उतर गए. उसके बाद उन्हें रोकने की कोशिश की गई, और ये विवाद बढ़ता चला गया. इस घटना के बाद पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने भी ट्वीट कर इस कार्रवाई पर सवाल उठाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details