दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

प. बंगाल: बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय की गाड़ी पर पथराव, टीएमसी पर आरोप - 2021 में पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव

2021 में पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव हैं. इसको लेकर सभी पार्टियां कमर कस रही हैं. वहीं, गुरुवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा डायमंड हार्बर के दौरे पर हैं.

bjp leader kailash vijayvargiya
बाल-बाल बचे कैलाश विजयवर्गीय

By

Published : Dec 10, 2020, 1:43 PM IST

कोलकाता: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दो दिनों के बंगाल दौरे पर हैं. इसी बीच भारतीय जनता पार्टी के बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय की गाड़ी पर पथराव हो गया है. आरोप तृणमूल कांग्रेस पर लगा है.

बता दें, जेपी नड्डा गुरुवार को राज्य की सीएम ममता बनर्जी के भतीजे और सांसद अभिषेक बनर्जी के संसदीय क्षेत्र डायमंड हार्बर का दौरा कर रहे है. वहीं, इसी बीच बंगाल प्रभारी और बीजेपी के सीनियर लीडर कैलाश विजयवर्गीय की गाड़ी पर पथराव होने की खबर है. बीजेपी ने इन पथरावों के पीछे राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस का हाथ बताया है.

बीजेपी ने तृणमूल कांग्रेस पर लगाया आरोप

बता दें, दक्षिण 24 परगना में टीएमसी और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष का आरोप है कि टीएमसी कार्यकर्ताओं ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का काफिला रोकने की कोशिश की, इस दौरान टीएमसी कार्यकर्ताओं ने पत्थरबाजी भी की. सुरक्षा एजेंसियों ने जेपी नड्डा के काफिले को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है.

पढ़ें:भाजपा कार्यकर्ता की हत्या, बंगाल पुलिस बोल रही सफेद झूठ : विजयवर्गीय

इससे पहले बीजेपी ने दावा किया कि टीएमसी ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के दौरे से कुछ घंटे पहले ही बीजेपी नगर अध्यक्ष सुरजीत हल्दर पर हमला किया है. बीजेपी का आरोप था कि जब जेपी नड्डा के स्वागत को लेकर बीजेपी कार्यकर्ता झंडा-पोस्टर लगा रहे थे, तभी टीएमसी के लोगों ने उन पर हमला बोल दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details