दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पंजाब : प्रदर्शनकारी किसानों ने तोड़े 1,500 से अधिक मोबाइल टावर

सूत्रों के मुताबिक, कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों ने पंजाब में 1,500 से अधिक मोबाइल टावर तोड़ दिए हैं. किसान अपना गुस्सा रिलायंस जियो के मोबाइल टावरों पर निकल रहे हैं. जालंधर में जियो की फाइबर केबल के कुछ बंडल भी जला दिए गए हैं.

मोबाइल टावर
मोबाइल टावर

By

Published : Dec 28, 2020, 8:33 PM IST

नई दिल्ली :नए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों ने पंजाब में 1,500 से अधिक मोबाइल (टेलीकॉम) टावर तोड़े हैं, जिससे कुछ क्षेत्रों में दूरसंचार सेवाएं प्रभावित हुई हैं. सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी.

किसानों का मानना है कि नए कृषि कानूनों से उद्योगपतियों मुकेश अंबानी और गौतम अडाणी को सबसे अधिक फायदा होगा, इसलिए उनका गुस्सा मुकेश अंबानी की कंपनी जियो के मोबाइल टावरों पर निकल रहा है. राज्य में कई हिस्सों में इन टावरों को बिजली की आपूर्ति रोक दी गई है और साथ ही केबल भी काट दी गई है.

हालांकि, अंबानी का रिलायंस समूह और अडाणी की कंपनियां किसानों से अनाज खरीदने के कारोबार में नहीं हैं.

मामले की जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने कहा कि रविवार तक 1,411 टावरों को नुकसान पहुंचाया गया था. आज यह आंकड़ा 1,500 के पार हो गया है.

जालंधर में रिलायंस जियो की फाइबर केबल के कुछ बंडल भी जला दिए गए हैं. पंजाब में जियो के 9,000 से अधिक टावर हैं.

एक अन्य सूत्र ने कहा कि टावर को नुकसान पहुंचाने का सबसे आम तरीका बिजली की आपूर्ति काटना है. एक मामले में टावर साइट पर जेनरेटर को लोग उठाकर ले गए और उसे एक स्थानीय गुरुद्वारे में दान कर दिया.

पढ़ें- 30 दिसंबर को बनेगी बात या 2021 में भी जारी रहेगा किसान आंदोलन ?

कुछ जियो कर्मचारियों को धमकाने और उनके भागने का वीडियो भी वायरल हुआ है.

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने शुक्रवार को आंदोलनकारी किसानों से अपील की थी कि वे ऐसा कोई कदम नहीं उठाएं, जिससे आम लोगों को परेशानी हो.

सूत्रों ने कहा कि राज्य पुलिस ने टावर तोड़ने वाले लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है और ज्यादातर मामलों में कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है.

टावर इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोवाइडर्स एसोसिएशन (टीएआईपीए) ने कहा है कि कम से 1,600 टावरों को नुकसान पहुंचाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details