चित्तौड़गढ़ :राजस्थान में गुर्जर आरक्षण की मांग को लेकर चल रहे आंदोलन की आग गुरुवार को चित्तौड़गढ़ जिले में भी पहुंच गई. आरक्षण की मांग को लेकर प्रदर्शनकारियों ने चित्तौड़गढ़ में कोटा फोरलेन पर पारसोली थाना क्षेत्र में स्थित हरपुरा मोड़ पर एनएच-27 को जाम कर दिया, करीब चार घंटे तक जाम लगा रहा.
वहीं, प्रदर्शनकारियों की ओर से टायर भी फूंके गए, जिसे देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात करना पड़ा. जानकारी के अनुसार, गुरुवार सुबह करीब 11 बजे जिले के पारसोली व आस-पास के क्षेत्र के गुर्जर समाज के लोग एकत्रित होकर हरपुरा मोड़ पर नेशनल हाईवे-27 पर पहुंचे, जहां समाज के लोग धरने पर बैठ गए. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने हाईवे को अपने कब्जे में कर लिया.
जिसके बाद चित्तौड़गढ़-कोटा फोरलेन के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं. इसी के साथ आंदोलनकारियों ने बीच सड़क पर टायर जलाकर विरोध-प्रदर्शन किया. साथ ही उन्होंने बिस्तर व टेंट लगाकर गुर्जर समाज को आरक्षण देने की मांग की. पूर्व में आयोजित इस धरना प्रदर्शन के दौरान पारसोली में पुलिस बल तैनात किया गया है.