दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मुंबई में प्रवासी मजदूरों के प्रदर्शन पर पुलिस का बल प्रयोग - घर जानें को लेकर प्रवासी मजदूरों का प्रदर्शन

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में लॉकडाउन के दौरान फंसे मजदूरों ने घर जाने को लेकर प्रदर्शन किया. हालात को बिगड़ते देख पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा.पढ़ें विस्तार से...

ETV BHARAT
सांकेतिक चित्र

By

Published : May 14, 2020, 11:56 AM IST

मुम्बई : दक्षिण मुम्बई के नागपाड़ा में करीब 1000 प्रवासी मजदूरों ने बुधवार सुबह अपनी इस मांग को लेकर प्रदर्शन किया कि उन्हें तत्काल उनके गृह नगर भेजा जाए.

इस संबंध में अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया किया क्योंकि स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई थी.

उन्होंने कहा कि सैकड़ों ऐसे श्रमिक रिप्पटन होटल के समीप इकट्ठा हो गए और मांग करने लगे कि उनके घर जाने के लिए एक विशेष ट्रेन का इंतजाम किया जाए.

अधिकारी ने कहा कि उनमें से ज्यादातर ने सत्यापन एवं अन्य औपचारिकताओं के लिए अपने दस्तावेज जमा कराये.

पढ़ें-देश में कोरोना मरीजों की संख्या हुई 74,281, अब तक 2,415 की मौत

अधिकारी ने कहा कि वे बड़ी संख्या में सड़कों पर आ गये थे और स्थिति नियंत्रण के बाहर जा रही थी तो पुलिस ने उन्हें नियंत्रित करने के लिए बल प्रयोग किया.

उनपर लाठीचार्ज का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

अधिकारी ने कहा कि पुलिस के अनुरोध के आधार पर उन फंसे हुए प्रवासियों के लिए एक ट्रेन की व्यवस्था की गयी. इस ट्रेन का मुम्बई सेंट्रल से रात से को उत्तर प्रदेश रवाना होने का कार्यक्रम है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details