मुम्बई : दक्षिण मुम्बई के नागपाड़ा में करीब 1000 प्रवासी मजदूरों ने बुधवार सुबह अपनी इस मांग को लेकर प्रदर्शन किया कि उन्हें तत्काल उनके गृह नगर भेजा जाए.
इस संबंध में अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया किया क्योंकि स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई थी.
उन्होंने कहा कि सैकड़ों ऐसे श्रमिक रिप्पटन होटल के समीप इकट्ठा हो गए और मांग करने लगे कि उनके घर जाने के लिए एक विशेष ट्रेन का इंतजाम किया जाए.
अधिकारी ने कहा कि उनमें से ज्यादातर ने सत्यापन एवं अन्य औपचारिकताओं के लिए अपने दस्तावेज जमा कराये.