वर्धा : महाराष्ट्र के वर्धा जिले में जिस महिला को जलाकर मारने की कोशिश की गई थी, उसका आज सुबह 6.55 बजे निधन हो गया. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपी को फांसी देने की मांग की है. पीड़िता का शव वर्धा के हिंगन घाट तालुका में पहुंचने पर आक्रोशित लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया.
सोमवार को हिंगन घाट तालुका क्षेत्र में रहने वाले लोगों ने एंबुलेंस का रास्ता रोक कर आरोपी शख्स को सख्त सजा देने की मांग की. जानकारी के मुताबिक एंबुलेंस पर पथराव भी किया गया, जिससे गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई.
इससे पहले बुधवार चार फरवरी को लगभग 10 हजार से ज्यादा लोगों ने वहां के तहसीलदार से मुलाकात कर आरोपी को फांसी देने की मांग की है.