श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में एक तीन साल की मासूम बच्ची के साथ हुए रेप की वारदात से जनता गुस्साई हुई है. इस मामले को लेकर श्रीनगर बारामूला हाईवे पर प्रदर्शन किया गया.
जानकारी के अनुसार, रेप की यह वारदात बांदीपोरा जिले के सुंबल इलाके में हुई है. इस मामले में 20 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जो स्थानीय युवक बताया जा रहा है.
श्रीनगर बारामूला हाईवे से विरोध प्रदर्शन की तस्वीर. इस घटना से लोगों में गहरा रोष है. जगह-जगह विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. लोगों द्वारा रेपिस्ट को फांसी दिए जाने की मांग की जा रही है. इसी क्रम में सोमवार को श्रीनगर बारामूला हाईवे पर स्थानीय लोगों द्वारा हड़ताल और प्रदर्शन किया गया.
जम्मू-कश्मीर के संबल में लोगों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. यहां लोगों ने हाथों में पोस्टर थामे इंसाफ की मांग की.
संबल में प्रदर्शन करते आम नागरिक, देखें तो वही अनंतनाग इलाके में सरकारी कॉलेज की लड़कियों ने सड़क पर उतर कर अपना विरोध प्रकट किया.
अनंतनाग में प्रदर्शन करती लड़कियां इस मामले में डीआईजी मोहम्मद सुलेमान चौधरी ने बताया कि 'यह घटना 8 मई की है. और इस वारदात के तुरंत बाद आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया था. वह अब हमारी कस्टडी में है. हमने इस मामले की तहकीकात के लिए एक स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम तैयार की है. मेरी लोगों से अपील है कि क्षेत्र में शांति बनाई रखें.'