श्रीनगर : पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों की हत्याओं के खिलाफ जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में आक्रोश देखा गया. शुक्रवार की नमाज के बाद, सैकड़ों लोगों ने काले झंडे और तख्तियां लेकर पाक में हो रहे अत्याचार के खिलाफ नारेबाजी की.
जमीयत उलेमा-ए-आसना अशरिया कारगिल (AJUIAK) द्वारा आयोजित एक रैली में हजारों लोगों ने भाग लिया.
हजारा शिया समुदाय के 11 सदस्यों की हत्या के खिलाफ विरोध प्रदर्शन AJUIA, लद्दाख के नेता मुर्तजा खलीली ने पाकिस्तान में शिया हजारा समुदाय और अन्य धार्मिक, जातीय अल्पसंख्यक समुदायों पर हमलों की निंदा की.
यह भी पढ़ें:इमरान खान ने शिया हजारा प्रदर्शनकारियों से शवों को दफनाने की अपील की
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया जा रहा है और हिंदुओं, ईसाइयों, सिखों और यहां तक कि सुन्नियों सहित अन्य अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया जा रहा है.
उन्होंने शहीदों के परिवारों और हजारा समुदाय के साथ एकजुटता भी व्यक्त की.
इमाम जुमा वाल जमात शेख हसन वज़ी ने भारत सरकार से पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों की हत्या के खिलाफ हो रहे अत्याचार के खिलाफ पाकिस्तान सरकार के समक्ष विरोध दर्ज कराने की अपील की.