नई दिल्ली/ गुवाहाटी : राजधानी से लेकर असम के कई स्थानों पर नागरिकता संशोधन विधेयक का पुरजोर विरोध हो रहा है. आज सुबह से ही कई स्थानों पर प्रदर्शन चल रहे हैं. ऑल असम स्टूडेंट यूनियन ने धेमाजी में 12 घंटे के असम बंद की घोषणा की.
बिल का विरोध करने के लिए ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (AIUDF) ने विधेयक के खिलाफ विरोध की बात कही है. एआईयूडीएफ के वरिष्ठ नेता विधेयक को अलोकतांत्रिक करार दिया. एआईयूडीएफ के सदस्यों ने दिल्ली के जंतर मंतर पर नागरिकता संशोधन विधेयक के विरोध में धरना प्रदर्शन भी किया.
सोमवार को असम के जोरहट में बिल का विरोध कर रहे छात्रों ने नग्न होकर अपना विरोध जताया और सरकार के खिलाफ नारे बाजी की.
इसके अलावा असम के मोरीगांव जिले में नागरिकता संशोधन विधेयक का विरोध करते हुए एक छात्र ने खुद को जलाने की कोशिश की. छात्र सीएबी के विरोध में आज प्रधानमंत्री मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल के विरोध में नारे लगा रहे थे. घायल छात्र को तुरंत अस्पताल में भर्ती किया गया है.
इसके साथ ही असम युवा मंच, ऑल असम स्टूडेंट यूनियन, ऑल असम कोच राजबंशी स्टूडेंट यूनियन KMSS और बीर लच्छी सेना ने शिवसागर में असम बंद का एलान किया.
गौरतलब है कि प्रदर्शनकारियों ने तेओक, जोरहाट में टायर जलाकर सड़कों को अवरुद्ध कर दिया है.