दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आंध्र प्रदेश : राजधानी विकेंद्रीकरण के खिलाफ कृष्णा नदी में प्रदर्शन - आंध्र प्रदेश में राजधानी विकेंद्रीकरण

आंध्र प्रदेश सरकार की विकेंद्रीकरण नीति यानी राज्य की तीन राजधानियां बनाने के फैसले के खिलाफ राज्यव्यापी विरोध-प्रदर्शन जारी है. इस क्रम में रायपुडी में लोगों ने कृष्णा नदी में उतरकर काले झंडों के साथ अपनी सरकार के फैसले के खिलाफ नाराजगी जाहिर की. पढ़ें पूरी खबर...

etvbharat
प्रदर्शन कर रहे लोग

By

Published : Jan 28, 2020, 6:27 PM IST

Updated : Feb 28, 2020, 7:35 AM IST

अमरावती : आंध्र प्रदेश सरकार की विकेंद्रीकरण नीति यानी राज्य की तीन राजधानियां बनाने के फैसले के खिलाफ राज्यव्यापी विरोध-प्रदर्शन जारी है.

अब रायपुडी में लोग सरकार के इस फैसले के खिलाफ अपना रोष व्यक्त करते हुए कृष्णा नदी में काले झंडे लेकर उतर गए. विरोध कर रहे लोग नदी के अंदर पोस्टर बैनर भी साथ लेकर पहुंचे थे. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.

राजधानी विकेंद्रीकरण के खिलाफ प्रदर्शन करते लोग

अहम बात यह है कि कृष्णा नदी में विरोध करने उतरे लोगों में महिला, पुरुष और युवा यानी सभी वर्गों की भागीदारी देखी गई.

आपको बता दें कि राज्य सरकार आंध्र प्रदेश में तीन राजधानियां बनाने की योजना को अमल में लाने की लिए विधायी कार्रवाई शुरू कर चुकी है. इस बाबत सरकार की तरफ से 'आंध्र प्रदेश विकेंद्रीकरण और सभी क्षेत्रों का समावेशी विकास विधेयक, 2020' विधानसभा में पारित हो गया.

पढ़ें : आंध्र प्रदेश : राज्यपाल ने तीन राजधानियों के प्रस्ताव को बताया ऐतिहासिक निर्णय

इसमें विशाखापत्तनम को कार्यकारी राजधानी, अमरावती को विधायी राजधानी और कुर्नूल को न्यायिक राजधानी बनाए जाने का प्रस्ताव है.

फिलहाल सरकार के इस फैसले के खिलाफ सदन के अंदर और सदन के बाहर जबर्दस्त विरोध देखा जा रहा है.

Last Updated : Feb 28, 2020, 7:35 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details