नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में कालिंदी कुंज रास्ते को खोलने की मांग को लेकर आज लोग सड़कों पर उतर आए, जिस पर पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज कर दिया. बता दें कि लोग पैदल मार्च निकालकर एक महीने बंद पड़े कालिंदी कुंज मार्ग को खोलने की मांग कर रहे हैं.
दिल्ली में रास्ता खोलने की मांग कर रहे लोगों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज - delhi news
राजधानी दिल्ली के जामिया नगर में हुई हिंसा के बाद से कालिंदी कुंज का रास्ता बंद है. जिसके मद्देनजर आज लोगों ने आज प्रदर्शन किया, लेकिन पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज कर दिया.
पुलिस और लोगों के बीच नोकझोंक
बता दें कि मदनगीर गांव से शुरू हुए इस प्रदर्शन में भारी संख्या में लोग मौजूद रहे, तो वहीं पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच नोकझोंक भी देखने को मिली. पुलिस बैरिकेड लगाकर लोगों को रोकने में जुटी थी, तो वहीं लोगों ने बैरिकेड तोड़ने की कोशिश की, जिसके बाद पुलिस और लोगों के बीच नोंकझोंक हो गई.
सैकड़ों की तादाद में जुटे लोग
बड़ी बात यह है कि कालिंदी कुंज का रास्ता बीते एक माह से बंद है, जिसके कारण लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कतें होती हैं. नोएडा से आने वाले लोग मदनगिर नहर से होते हुए सरिता विहार के रास्ते दिल्ली पहुंच रहे हैं. ऐसे में पूरे इलाके में जाम से लोगों को परेशानी होती है. वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले एक महीने से बंद पड़े रास्ते से हम लोगों का जीना दुश्वार हो गया है और व्यापार भी पूरी तरह से ठप हो गया है.