जयपुर :उत्तर प्रदेश के हाथरस में 19 वर्षीय दलित युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म और हत्या करने के प्रकरण को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. हाथरस डीएम प्रवीण कुमार के जयपुर स्थित मकान के बाहर शुक्रवार को भीम आर्मी से जुड़े हुए कुछ लोगों ने पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी की. इसके बाद घर के बाहर कचरा फैला कर वहां से भाग गए.
मामले की सूचना मिलने पर वैशाली नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और नगर निगम के कर्मचारियों को मौके पर बुलाकर कचरे को साफ करवाया. हाथरस डीएम प्रवीण कुमार के जयपुर स्थित मकान के पास रहने वाले राजेश ने बताया कि 10 से 15 युवक गली की दोनों तरफ से प्रवीण कुमार के मकान के बाहर आकर इकट्ठा हुए.
राजेश ने बताया कि उसके बाद युवकों ने न्याय दिलाने की मांग को लेकर नारेबाजी की और मकान की दीवार पर पोस्टर चिपकाकर मकान के अंदर पोस्टर फेंकने लगे. इसके बाद मकान के बाहर कचरा फैलाकर युवक गली में इकट्ठा होती भीड़ को देखकर वहां से भाग निकले.
दरअसल, प्रवीण कुमार वर्तमान में उत्तर प्रदेश के हाथरस में डीएम के पद पर कार्यरत हैं और जयपुर में उनका जो मकान है उसे किराए पर दिया हुआ है, जिसमें एक परिवार किराए से रह रहा है. इस पूरे घटनाक्रम की सूचना पर मौके पर पहुंची वैशाली नगर थाना पुलिस ने दीवार पर चिपकाए गए पोस्टर हटाए.
साथ ही नगर निगम के कर्मचारियों को मौके पर बुलाकर भीम आर्मी के सदस्यों की ओर से फैलाए गए कचरे को साफ करवाया. इस पूरे घटनाक्रम के बाद गली में रह रहे सभी लोगों ने रोष प्रकट किया है. सुरक्षा के तौर पर गली के आसपास पुलिसकर्मियों को भी तैनात किया गया है.