दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ की भारत यात्रा का विरोध, जानें क्या है कारण - mike pompeo

आज अमेरिकी विदेश मंत्री भारत दौरे पर आने वाले हैं. लेकिन उनके भारत आने से पहले ही लोगों ने उनकी भारत यात्रा का विरोध करते हुए विरोध प्रदर्शन करने शुरु कर दिए हैं. जानिये आखिर क्यों माइक पोम्पियो के भारत दौरे का विरोध कर रहे हैं AIPSO के सदस्य....

अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ की भारत यात्रा का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारी

By

Published : Jun 25, 2019, 7:57 PM IST

Updated : Jun 25, 2019, 9:05 PM IST

नई दिल्लीः अमेरिका-भारत के बीच पहले से चल रहे तनातनी के संबंधों के कारण ऑल इंडिया पीस एंड सोलिडेटरी ऑर्गनाइजेशन (AIPSO) के सदस्यों ने अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो की भारत यात्रा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.

गौरतलब है कि अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो 25-28 जून तक अपने भारत दौरे पर हैं.

इसी बीच अमेरिका द्वारा भारत पर कईं मामलों में प्रतिबंध लगाए जाने को लेकर लोगों ने पोम्पियो के भारत आने को लेकर नाराजगी जताई है.

बता दें इसी साल अमेरिका ने ईरान के साथ तनावपूर्ण संबंधों के चलते भारत पर ईरान से तेल खरीदने को लेकर भी पाबंदी लगाई थी. यह पाबंदी अमेरिका ने भारत सहित अन्य कुछ देशों पर भी लगाई थी.

अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ की भारत यात्रा का विरोध कर रहे AIPSO के सदस्य, देखें वीडियो..

पोम्पियो के भारत दौरे का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियो में भाकपा सांसद डी राजा सहित कई सम्मानित हस्तियों ने भी हिस्सा लिया.

यह मार्च मंडी हाउ से शुरू होकर मध्य दिल्ली के पास कस्तूरबा गांधी मैरी तक चला.

विरोध कर रहे लोगों में से कुछ लोगों ने ईटीवी भारत से बातचीत की और कहा, 'हमारा उद्देश्य अमेरिकी प्रशासन के साथ-साथ भारतीय प्रशासन को एक मजबूत संदेश देना है.

विरोधियों ने आगे कहा, एक स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में भारत को एक मजबूत स्वतंत्र विदेश नीति का अनुसरण करना चाहिए. भारत एक स्वतंत्र राष्ट्र है, और एक स्वतंत्र देश के रूप में भारत को एक मजबूत स्वतंत्र विदेश नीति का अनुसरण करना चाहिए. और अमेरिका अन्य देशों पर शर्तें लागू कर आक्रामक विदेश नीति को आगे नहीं बढ़ा सकता.

पढ़ेंः भारत का तीन दिवसीय दौरा करेंगे अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो

AIPSO की जनरल सेक्रेटरी, प्रो. सोनिया सुरभि गुप्ता ने कहा, 'हमारी सरकार, जो मजबूत जनादेश लेकर आई है, उसे यूएस सेक्रेटरी ऑफ स्टेट को बताना चाहिए कि वे अपना दिमाग लगाएं और हमें अपने काम खुद करने दें.'

आपको बता दें, अमेरिकी विदेश मंत्री पोम्पेओ आज शाम को भारत पहुंचेंगे. बुधवार को वह पीएम मोदी और विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे.

गौरतलब है कि पीएम मोदी के दोबारा चुने जाने के बाद किसी अमेरिकी अधिकारी की भारत की यह पहली आधिकारिक यात्रा है.

Last Updated : Jun 25, 2019, 9:05 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details