नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के हाथरस में नाबालिग के साथ हुई दरिंदगी के मामले में प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के खिलाफ आक्रोश देखा जा रहा है. इस मामले को लेकर यूथ कांग्रेस ने आज नई दिल्ली में प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में शामिल कांग्रेस नेता सुष्मिता देव, अमृता धवन, श्रीनिवास बी वी को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया.
दिल्ली में हाथरस गैंगरेप के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे 80 लोगों को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया. 36 पुरुषों को हिरासत में लिया गया, वहीं 44 महिलाएं भी हिरासत में ली गईं.
एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुबह 11.30 के करीब एआईडीडब्ल्यूए, डीएसडीयू, एआईएसए से जुड़े कार्यकर्ता एसपी मार्ग स्थित यूपी भवन पहुंचने की कोशिश कर रहे थे, इसी दौरान 80 लोगों को हिरासत में लिया गया.
चित्रकूट में कांग्रेस का प्रदर्शन
हाथरस गैंगरेप के विरोध में चित्रकूट में कांग्रेस ने धरना प्रदर्शन किया. इस बीच पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में पुरानी बाजार चौराहे पर झड़प हो गई. इस दौरान पुलिस ने कुछ कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया और बसों से खोह पुलिस लाइन ले आई. वहीं पुलिस के साथ हुई झड़प के दौरान मची भगदड़ में यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष कृष्णा राज सिंह का हाथ चोटिल हो गया और वे कुछ देर के लिए अस्पताल में भर्ती हुए. कृष्ण राज सिंह ने कहा कि राज्य सरकार की लचर व्यवस्था के चलते ही दुष्कर्म जैसे मामले प्रदेश में बढ़ते जा रहे हैं. वहीं आरोपियों को सजा न देकर प्रशासन दुष्कर्म के खिलाफ आवाज उठा रहे लोगों का मुंह बंद करने में कोई भी कोर कसर नहीं छोड़ रही है. उन्होंने कहा कि जिस तरीके से आज मेरे साथ व कांग्रेसियों के साथ पुलिस ने हाथापाई की है, उससे मैं चोटिल हो गया हूं. इसके लिए दोषी पुलिसकर्मी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मैं मांग करता हूं. मैं जिले के पुलिस मुखिया के साथ ही साथ प्रदेश सरकार से भी मांग करता हूं कि दोषी पुलिसवालों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए.
पीड़िता के परिजनों के लिए 25 लाख रुपये की सहायता राशि
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाथरस गैंगरेप पीड़िता के परिजनों के लिए 25 लाख रुपये की सहायता राशि और परिवार के एक सदस्य को कनिष्ठ सहायक के रूप में नौकरी देने की घोषणा की है. सूडा योजना के अंतर्गत हाथरस शहर में परिजनों को एक घर का आवंटन भी किया जाएगा. सीएम योगी ने मामले की फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई करने की अनुमति दे दी है. एसआईटी की तीन सदस्यीय कमेटी सभी बिंदुओं की जांच करेगी.
आम आदमी पार्टी ने महिला विंग का प्रदर्शन
हाथरस गैंगरेप केस को लेकर आम आदमी पार्टी ने महिला विंग के नेतृत्व में लखनऊ के परिवर्तन चौक पर प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शन कर रहे आप कार्यकर्ताओं ने प्रदेश की योगी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. आम आदमी पार्टी की मांग है कि मामले के परीक्षण के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट का गठन किया जाए और 6 माह के भीतर दोषियों को फांसी की सजा दी जाए. योगी सरकार परिवार को सुरक्षा प्रदान करें और 50 लाख रुपये मुआवजा भी दे. इस मौके पर आम आदमी पार्टी की महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष नीलम यादव और प्रदेश सचिव शिमला त्रिपाठी भी मौजूद रहीं.
वाराणसी में प्रदर्शन
हाथरस गैंगरेप केस को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में भी छात्रों का गुस्सा देखा गया. सिगरा थाना क्षेत्र के चंदुआ सट्टी के पास आज काशी विद्यापीठ के छात्रसंघ अध्यक्ष संदीप यादव के नेतृत्व में कई छात्र मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला फूंकने की तैयारी कर रहे थे. उसी दौरान मौके पर पहले से तैनात पुलिस ने सूचना मिलने के बाद छात्रों के हाथ से पुतला छीन लिया. इसके बाद आक्रोशित छात्र सड़क पर ही नारेबाजी करते हुए धरना प्रदर्शन करने लगे.
बागपत में सपा के कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन
हाथरस में हुई दलित लड़की के साथ दरिंदगी के मामले को लेकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने तहसील बड़ौत में धरना प्रदर्शन किया. सपा कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला भी जलाया. वहीं तहसील परिसर में मौजूद पुलिसकर्मियों ने तीन सपा कार्यकर्ताओं को सीएम का पुतला जलाने के मामले में हिरासत में लिया है.
सहारनपुर