दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आंध्र की तीन राजधानियों के विरोध में 300 दिनों से डटे हैं किसान - protest against three capitals

आंध्र प्रदेश के अमरावती में आक्रोशित किसानों का विरोध प्रदर्शन विगत 300 दिनों से अनवरत जारी है. विरोध में शामिल किसान प्रदेश में तीन राजधानी बनाए जाने के फैसले का विरोध कर रहे हैं. विरोध करने वालों में किसानों के अलावा महिलाएं भी शामिल हैं.

आंध्र प्रदेश में आक्रोशित किसानों का विरोध प्रदर्शन
आंध्र प्रदेश में आक्रोशित किसानों का विरोध प्रदर्शन

By

Published : Oct 13, 2020, 3:26 AM IST

Updated : Oct 13, 2020, 7:28 AM IST

अमरावती :आंध्र प्रदेश की तीन राजधानियों के विरोध में अमरावती के किसान पिछले 300 दिनों से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इसमें उन्हें राज्य भर से समर्थन भी मिला है. विजयवाड़ा जिले में गांधीनगर के एमआरओ ऑफिस के समझ विरोध कर रहे लोगों में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल रहीं.

कृष्णा जिले में में भी किसानों में आक्रोश देखा जा हा है. श्रीकाकुलम में भी विरोध प्रदर्शन किए गए. किसानों की अगुवाई कर रहे राममोहन राव ने कहा कि किसानों की हजारों एकड़ जमीनें, सरकार गलत फैसले के मद्देनजर तीन राजधानियों की योजना में अधिग्रहण की जा रही है.

तेलुगू देशम पार्टी के नेताओं ने राजामुंदरी में विरोध प्रदर्शन किया, इसमें विधायक आदिरेड्डी भवानी ने जगन सरकार की जमकर आलोचना की उन्होंने कहा कि. उन्होंने कहा कि सरकार पिछले 300 दिनों से जारी किसानों के विरोध प्रदर्शन की अनदेखी कर रही है.

अमरावती प्रोटेक्टिंग कमेटी जो काकीनाडा में, इसने तीन राजधानी बनाए जाने के फैसले का विरोध किया है कमेटी का कहना है की आंध्र प्रदेश की राजधानी एकमात्र अमरावती ही होनी चाहिए.

इस संबंध में माकपा के राष्ट्रीय सचिव नारायण तिरुपति ने कहा की अमरावती के किसान के साथ नाइंसाफी नहीं होनी चाहिए बता दें की कुरनूल जिले में माकपा ने किसानों के विरोध प्रदर्शन की अगुवाई की राजामपेटा कृपा जिलों में तेलुगू देशम पार्टी के नेताओं को अमरावती को राजधानी बनाएं रखने के पक्ष में नारेबाजी करते देखा गया.

Last Updated : Oct 13, 2020, 7:28 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details