दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी और ममता ने साझा किया मंच, CM ने CAA-NRC पर उठाए सवाल - पश्चिम बंगाल में पीएम मोदी का विरोध प्रदर्शन

प्रदर्शन
प्रदर्शन

By

Published : Jan 11, 2020, 1:34 PM IST

Updated : Jan 11, 2020, 11:41 PM IST

22:07 January 11

बेलूर मठ में पीएम मोदी

मोदी बेलूर मठ में

पश्चिम बंगाल के हावड़ा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेलूर मठ में संतों और साधकों से मिले. बता दें की पीएम मोदी कोलकाता के दो दिवसीय दौरे पर हैं. 

21:30 January 11

पीएम मोदी का कोलकाता दौरा , पढ़ें पूरी खबर...

आजादी के बाद लिखे गये इतिहास में कई बड़े पहलुओं की की गयी अनदेखी: नरेंद्र मोदी

कोलकाता : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि आजादी के बाद देश के इतिहास के बारे में जिन इतिहासकारों ने लिखा, उन्होंने विषय की गहराई में उतरे बिना उसके कई महत्वपूर्ण पहलुओं की अनदेखी की. पीएम मोदी ने इस दौरान पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ हावड़ा ब्रिज पर मंच साझा किया. 

मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्र निर्माण के महत्वपूर्ण पहलुओं में एक देश की धरोहर को संजोकर रखना होता है.

प्रधानमंत्री ने कहा, 'हम दुनिया को अपने देश की धरोहर दिखाना चाहते हैं, भारत को धरोहर पर्यटन का केंद्र बनाना चाहते हैं. देश के पांच प्रतिष्ठित संग्रहालयों को अंतरराष्ट्रीय मानक के आधार पर विकसित किया जाएगा, कोलकाता में भारतीय संग्रहालय से शुरुआत होगी.'

मोदी ने शहर के चार पुनर्विकसित धरोहर भवनों-- ओल्ड करेंसी बिल्डिंग, बेल्वेदेरे हाउस, मेटकॉफ हाउस और विक्टोरिया मेमोरियल हाल को राष्ट्र को समर्पित किया.

उन्होंने कहा, 'यह बड़ा दुर्भाग्यपूर्ण है कि ब्रिटिश शासन के दौरान और आजादी के बाद भी जो इतिहास लिखा गया उनमें कई महत्वपूर्ण अध्यायों की अनदेखी की गयी.'

प्रधानमंत्री ने ओल्ड करेंसी बिल्डिंग में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि गुरूदेव रवींद्रनाथ टैगोर ने 1903 में लिखा था कि भारत का इतिहास वह नहीं है जिसे विद्यार्थी परीक्षाओं के लिए पढ़ते हैं.

उन्होंने कहा, 'कुछ लोग बाहर से आये, उन्होंने सिंहासन की खातिर अपने रिश्तेदारों, भाइयों को मार डाला..... यह हमारा इतिहास नहीं है. यह स्वयं गुरूदेव ने कहा था. उन्होंने कहा था कि इस इतिहास में इसका उल्लेख नहीं है कि देश के लोग क्या कर रहे हैं. क्या उनका कोई अस्तित्व नहीं है.'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया हावड़ा पुल पर साउंड एंड लाइट शो का उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दौरान यहां गंगा के तट पर मिलेनियम पार्क से ऐतिहासिक हावड़ा पुल पर साउंड एंड लाइट शो का उद्घाटन किया.

मिलेनियम पार्क पर ढाई मिनट का यह शो लगाया गया है. यह कोलकाता बंदरगाह न्यास (केओपीटी) की 150 वीं जयंती समारोह की परियोजना का हिस्सा है. यह शो वर्तमान रंगबिरंगी प्रकाश व्यवस्था की जगह लेगा. इसमें संगीत के साथ रंगबिरंगी लाइट का कार्यक्रम होगा.

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, केंद्रीय नौवहन मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मनसुख मंडाविया भी इस पार्क में कार्यक्रम में मौजूद थे. इसका आयोजन केओपीटी ने किया. यह पुल से दो किलोमीटर की दूरी पर है.

साउंड एंड लाइट शो का उद्घाटन करने के बाद मोदी नदी मार्ग से बेलूर मठ के लिए रवाना हो गये जो रामकृष्ण मठ एवं मिशन का वैश्विक मुख्यालय है.

प्रधानमंत्री मोदी से सीएए, एनआरसी और एनपीआर वापस लेने कहा: ममता बनर्जी
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संशोधित नागरिकता कानून (सीएए), एनआरसी और एनपीआर जैसे मुद्दों पर फिर से विचार करने तथा इन्हें वापस लेने का अनुरोध किया.

प्रधानमंत्री के साथ राज भवन में बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं से कहा कि मोदी ने उन्हें नयी दिल्ली आकर इन मुद्दों पर चर्चा करने के लिए कहा है.

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री के साथ बैठक को ‘शिष्टाचार भेंट’ करार दिया. बनर्जी ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री के समक्ष बकाया वित्तीय सहायता के विषय को उठाया, जिसे राज्य को केंद्र से मिलना अभी बाकी है.

उन्होंने कहा, 'यह एक शिष्टाचार मुलाकात थी. मैंने उन्हें 28,000 करोड़ रुपये के बारे में बताया, जो राज्य को केंद्र सरकार से मिलना अभी बाकी है.'

तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने कहा, 'मैंने उन्हें यह भी कहा कि सीएए, एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ पूरे देश में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. मैंने उन्हें बताया कि हम सीएए, एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ हैं. मैंने उनसे कहा कि वह इन मुद्दों पर फिर से विचार करें और सीएए वापस लें.'
 

19:36 January 11

इंटरैक्टिव लाइट एंड साउंड शो का शुभारंभ

इंटरैक्टिव लाइट एंड साउंड शो का शुभारंभ डांस प्रस्तुति के साथ

मिलेनियम पार्क में हावड़ा ब्रिज के नाम से मशहूर रबीन्द्र सेतु के इंटरैक्टिव लाइट एंड साउंड शो का शुभारंभ

19:20 January 11

पीएम मोदी और ममता बनर्जी ने मंच साझा किया

पीएम मोदी और ममता बनर्जी ने मंच साझा किया

पीएम नरेंद्र मोदी ने मिलेनियम पार्क में हावड़ा ब्रिज के नाम से मशहूर रबीन्द्र सेतु के इंटरैक्टिव लाइट एंड साउंड शो का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ मंच साझा किया. 

19:03 January 11

जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी

संबोधित करते हुए पीएम मोदी

 पीएम मोदी ने क्या कहा, पढ़ें सिलसिलेवार 

भारत के इतिहास की बहुत सी बातें पीछे छूट गईं. हमारे देश के इतिहास और उसकी विरासत पर दृष्टि डालें तो उसे कुछ लोगों ने सत्ता के संघर्ष, हिंसा, उत्तराधिकारी की लड़ाई तक सीमित कर दिया था. लेकिन जो बात गुरुदेव ने भी कही थी, उसकी चर्चा भी जरूरी है.

गुरुदेव ने अपने एक लेख में एक बहुत महत्वपूर्ण उदाहरण भी दिया था आंधी और तूफान का. उन्होंने लिखा था कि 'चाहे जितना भी तूफान आए, उससे भी ज्यादा अहम होता है कि संकट के उस समय में, वहां के लोगों ने उस तूफान का सामना कैसे किया'.

गुरुदेव टैगोर ने 1903 के अपने लेख में लिखा था कि 'भारत का इतिहास वो नहीं है जो हम परीक्षाओं के लिए पढ़ते हैं, कुछ लोग बाहर से आए, पिता बेटे की हत्या करता रहा, भाई-भाई को मरता रहा, सिंहासन के लिए संघर्ष होता रहा, ये भारत का इतिहास नहीं है.

जब आजाद हिंद सरकार के 75 वर्ष पूरे हुए तो लाल किले में ध्वजारोहण का सौभाग्य मुझे खुद मिला. नेताजी से जुड़ी फाइलों को सार्वजनिक करने की मांग भी बरसों से हो रही थी, जो अब पूरी हो चुकी है.

स्वतंत्रता के बाद के दशकों में जो हुआ, नेताजी से जुड़ी जो भावनाएं जो देश के मन में थीं, वो हम सभी भली भांति जानते हैं. नेताजी के नाम पर लाल किले में म्यूजियम बनाया गया. अंडमान निकोबार द्वीप समूह में एक द्वीप का नामकरण नेताजी के नाम पर किया गया.

कोलकाता भारत के सवोच्च सांस्कृतिक केंद्रों में से एक रहा है. आपकी भावनाओं के अनुसार अब कोलकाता की समृद्ध पहचान को नए रंग रूप में दुनिया के सामने लाने के प्रयास किए जा रहे हैं. यहां की 4 आइकोनिक इमारतों के नवीनीकरण का काम पूरा हो चुका है. 

आज भारत की कला, संस्कृति और साहित्य के क्षेत्र में एक बहुत दिवस है. भारत की कला, संस्कृति अपने हैरिटेज को 21वीं सदी के अनुसार संरक्षित करने और उन्हें रिब्रांड, रेनोवेट और रिहाउस करने का आज राष्ट्रवादी अभियान पश्चिम बंगाल की मिट्टी से शुरु हो रहा है.  

18:43 January 11

संबोधित करते हुए पीएम मोदी

जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा, केंद्र सरकार का ये प्रयास है कि भारत के सांस्कृतिक सामर्थ्य को दुनिया के सामने नए रंग-रूप में रखे, ताकि भारत दुनिया में हैरिटेज टूरिज्म का बड़ा सेंटर बनकर उभरे

18:31 January 11

मोदी ने कोलकाता में ओल्ड करेंसी बिल्डिंग में एक मूर्ति का अनावरण किया

नरेंद्र मोदी ने कोलकाता में ओल्ड करेंसी बिल्डिंग में एक मूर्ति का अनावरण किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोलकाता में ओल्ड करेंसी बिल्डिंग में एक मूर्ति का अनावरण किया. राज्यपाल जगदीप धनखड़ रहे मौजूद. 

17:40 January 11

फिर से विरोध प्रदर्शन में शामिल हुईं ममता

पीएम मोदी से मुलाकात के बाद ममता बनर्जी फिर से सीएए के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में शामिल हो गईं. ममता बनर्जी टीएमसी छात्र इकाई के द्वारा आयोजित प्रदर्शन में शामिल हुईं हैं. 

17:16 January 11

पीएम मोदी से मुलाकात के बाद बोली ममता बनर्जी

क्या कहा ममता बनर्जी ने पीएम मोदी से 

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संशोधित नागरिकता कानून (सीएए), एनआरसी और एनपीआर जैसे मुद्दों पर फिर से विचार करने तथा इन्हें वापस लेने का अनुरोध किया. प्रधानमंत्री के साथ राज भवन में बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं से कहा कि मोदी ने उन्हें नई दिल्ली आकर इन मुद्दों पर चर्चा करने के लिए कहा है.

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री के साथ बैठक को 'शिष्टाचार भेंट' करार दिया. बनर्जी ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री के समक्ष बकाया वित्तीय सहायता के विषय को उठाया, जिसे राज्य को केंद्र से मिलना अभी बाकी है.

उन्होंने कहा, 'यह एक शिष्टाचार मुलाकात थी. मैंने उन्हें 28,000 करोड़ रुपये के बारे में बताया, जो राज्य को केंद्र सरकार से मिलना अभी बाकी है.'

तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने कहा, 'मैंने उन्हें यह भी कहा कि सीएए, एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ पूरे देश में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। मैंने उन्हें बताया कि हम सीएए, एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ हैं. मैंने उनसे कहा कि वह इन मुद्दों पर फिर से विचार करें और सीएए वापस लें.'

16:55 January 11

पीएम मोदी ने ममता बनर्जी से की मुलाकात की

पीएम मोदी कोलकाता में

राजभवन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मुलाकात की. ममता ने कहा कि यह औपचारिक मुलाकात थी. उन्होंने कहा कि हमारा सीएए को लेकर जो स्टैंड है, उनसे पीएम को अवगत करा दिया है. 

16:45 January 11

पीएम मोदी ने कोलकाता पहुंचे

कोलकाता पहुंचे पीएम मोदी

पीएम मोदी ने दो दिवसीय दौरे पर कोलकाता पहुंचे. 

16:24 January 11

तृणमूल कांग्रेस, माकपा कार्यकर्ताओं ने सीएए और एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन शुरू किया

कार्यकर्ताओं ने मोदी वापस जाओ लिखी हुई तख्तियां लेकर रैली निकाली.

वहीं दूसरी तरफ सत्तारुढ़ तृणमूल कांग्रेस की छात्र इकाई और वाममोर्चा के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दो दिवसीय यात्रा से पहले पश्चिम बंगाल के विभिन्न हिस्सों में संशोधित नागरिकता अधिनियम (सीएए) के खिलाफ अलग-अलग विरोध प्रदर्शन शुरु कर दिए हैं.

तृणमूल कांग्रेस की छात्र इकाई टीएमसीपी ने कोलकाता में रानी रासमणि मार्ग पर सीएए, राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) के खिलाफ अपना धरना शुरू किया.

तृणमूल कांग्रेस प्रमुख एवं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शनिवार को एक घंटे के लिए टीएमसीपी प्रदर्शनकारियों से मिलने वाली हैं.   

बनर्जी का शाम को प्रधानमंत्री से भी मिलने का कार्यक्रम है.

वाममोर्चा के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को उत्तर 24 परगना जिले के विभिन्न हिस्सों में नए नागरिकता कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.

प्रधानमंत्री का दौरा ऐसे समय में हो रहा है, जब पश्चिम बंगाल में नए नागरिकता कानून को लेकर व्यापक स्तर पर विरोध-प्रदर्शन जारी हैं.

वहीं हवाईअड्डे से सिर्फ 1.5 किलोमीटर दूर डम डम क्षेत्र में वाममोर्चा के कार्यकर्ताओं ने मोदी वापस जाओ लिखी हुई तख्तियां लेकर रैली निकाली. 

एक प्रदर्शनकारी ने कहा,'जब तक इस कानून को वापस नहीं लिया जाता तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा. हम नहीं चाहते कि नरेंद्र मोदी कोलकाता आएं क्योंकि उनके आने से हमारे शहर का माहौल बिगड़ जाएगा. अपनी यात्रा के दौरान मोदी कोलकाता बंदरगाह ट्रस्ट के समारोह में भाग लेंगे और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री बनर्जी के साथ बैठक करेंगे. 
 

15:50 January 11

पीएम मोदी कोलकाता पहुंचे

प्रधानमंत्री दो दिवसीय दौरे पर कोलकाता पहुंचे हैं. यहां वे कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. बता दें कि नागरिकता संशोधन कानून  और एनआरसी को लेकर पश्चिम बंगाल में चल रहे टीएमसी के भारी विरोध प्रदर्शनों के बीच पीएम मोदी आज अपनी दो दिवसीय यात्रा पर कोलकाता पहुंचे हैं.  शाम को पीएम मोदी और सीएम ममता बनर्जी की राजभवन में मुलाकात तय है. 

  वह कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट की 150 वीं वर्षगांठ समारोह में भाग लेने के लिए, प.बंगाल की दो दिवसीय यात्रा पर हैं. एयरपोर्ट पर पश्चिम बंगाल के गवर्नर जगदीप धनखड़ ने उनका स्वागत किया. 

15:09 January 11

कॉलेज स्क्वार में विरोध प्रदर्शन

प्रदर्शन करते छात्र

कॉलेज स्क्वार में पीएम मोदी के खिलाफ छात्रों का विरोध प्रदर्शन

मठ में रुक सकते हैं पीएम मोदी, मिलेगा सामान्य खाना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हावड़ा जिले में रामकृष्ण मिशन के मुख्यालय बेलूर मठ में शनिवार रात गुजार सकते हैं. मिशन के अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अगर मोदी मठ में रात गुजारते हैं, तो ऐसा करने वाले वह संभवत: पहले प्रधानमंत्री होंगे.
पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और कई दूसरे प्रधानमंत्री भी कई बार मठ आ चुके हैं लेकिन कोई भी रात में यहां नहीं ठहरा था.
उन्होंने बताया कि इससे पहले जारी यात्रा कार्यक्रम के अनुसार मोदी शनिवार रात को राज भवन में रुकने वाले थे.
मिशन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, 'यात्राक्रम में थोड़ा सा बदलाव किया गया है. इससे पहले प्रधानमंत्री की यहां रुकने की कोई योजना नहीं थी. लेकिन अब, हमें प्रधानमंत्री के विशेष सुरक्षा समूह (एसपीजी) के प्रभारी ने बताया कि प्रधानमंत्री हमारे मठ में आज रात रुक सकते हैं.'
उन्होंने कहा, 'अगर वह यहां रुकते हैं तो उन्हें मठ परिसर के अंदर अंतरराष्ट्रीय अतिथि गृह में ठहराया जाएगा.'
अधिकारियों ने कहा कि प्रधानमंत्री का यहां रात में ठहरने का फैसला इस तथ्य को ध्यान में रखकर लिया गया हो सकता है कि रामकृष्ण मिशन के संस्थापक स्वामी विवेकानंद की जयंती रविवार को पड़ रही है.
उन्होंने कहा, 'जैसा कि एसपीजी द्वारा बताया गया प्रधानमंत्री अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम पर रवाना होने से पहले कल सुबह यहां मठ में स्थित स्वामीजी के मंदिर में ध्यान कर सकते हैं.'
अधिकारियों ने कहा कि रविवार को मठ में एक प्रार्थना सभा भी आयोजित की जा रही है और प्रधानमंत्री इसमें शामिल हो सकते हैं.
उन्होंने कहा कि मठ में अपने दौरे के दौरान प्रधानमंत्री का श्रीरामकृष्ण, श्रीशारदा देवी और स्वामी विवेकानंद के प्रति सम्मान व्यक्त करने के बाद अध्यक्ष स्मरणानंद से मुलाकात का कार्यक्रम है.
अधिकारियों ने कहा, 'प्रधानमंत्री जब यहां पहुंचेंगे तो उन्हें प्रसाद दिया जाएगा. और अगर वह रात में रुकते हैं तो उन्हें भोग दिया जाएगा. वहां कोई विशेष व्यवस्था नहीं होगी. भोग और प्रसाद वही होगा जो हम दूसरे भक्तों को देते हैं.'
उन्होंने कहा कि पूरे मठ को एसपीजी समूह ने अपने नियंत्रण में ले लिया है और परिसर में आम लोगों को आने की इजाजत नहीं होगी.
मिशन के अधिकारियों ने कहा, 'शाम से, एसपीजी मठ को पूरी तरह अपने नियंत्रण में ले लेगी. वे ये फैसला लेंगे कि परिसर के अंदर किसी आगंतुक को प्रवेश की इजाजत होगी या नहीं.'
स्वामी विवेकानंद द्वारा 1897 में स्थापित रामकृष्ण मिशन से मोदी का परिचय नया नहीं है. वह जब किशोर थे तब स्वामी विवेकानंद की शिक्षाओं से प्रेरित होकर गुजरात की राजकोट शाखा में मिशन के आश्रम पहुंचे थे और संस्था से जुड़ने की इच्छा जाहिर की थी.
तब उस आश्रम के प्रमुख आत्मसहजानंद ने उन्हें संन्यास न लेकर लोगों के बीच रहकर काम करने को कहा था.

13:13 January 11

पीएम मोदी और ममता ने साझा किया मंच, CM ने CAA-NRC पर उठाए सवाल

कोलकाता : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो दिवसीय दौरा पर पश्चिम बंगाल पहुंचने वाले हैं. लेकिन उनके आने से पहले ही कुछ लोगों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है. 

Last Updated : Jan 11, 2020, 11:41 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details