नई दिल्ली : देशभर में कोरोना संक्रमण फैलने के बाद भी कई सारी परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है. वहीं नीट 2020 के खिलाफ संसद के मानसून सत्र के शुरू होने से पहले आज द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) के सांसदों ने परिसर में धरना दिया. इस प्रदर्शन में द्रमुक सांसद टीआर बालू, तिरुचि शिवा और कनिमोझी सहित अन्य सांसद शामिल थे.
संसद परिसर में नीट के खिलाफ विरोध प्रदर्शन सांसद शिवा का कहना है कि नीट उन गरीब और ग्रामीण छात्रों को अपने सपनों से वंचित करता है, जो स्कूली शिक्षा में उच्च अंक प्राप्त करते हैं. चूंकि वह कोई भी निजी कोचिंग में पढ़ने में सक्षम नहीं होते हैं इसलिए नीट परीक्षा में अच्छे नंबर प्राप्त करने में असमर्थ होते हैं.
बता दें, इस परीक्षा के डर से कुछ छात्रों ने तमिलनाडु में आत्महत्या कर ली है.
प्रदर्शन के वक्त नेताओं ने अपने चेहरे पर 'बैन नीट, सेव टीएन स्टूडेंट' का मास्क पहन रखा था. इस प्रदर्शन के दौरान द्रमुक और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) ने 'नीट के कारण 12 किशोर छात्रों की आत्महत्या' को लेकर लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव दिया है.
पढ़ें -मानसून सत्र LIVE : लोकसभा में पहले दिन 'आधिकारिक भाषा' और ड्रग्स पर सवाल
मानसून सत्र की शुरुआत में लोकसभा सांसदों ने आज पूर्व राष्ट्रपति स्व. प्रणब मुखर्जी, कन्याकुमारी संसदीय क्षेत्र से सांसद श्री एच. वसंत कुमार, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी, विख्यात गायक पं. जसराज, मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन तथा दिवंगत पूर्व सांसदों को सदन की ओर से भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई.