चेन्नई :उत्तर प्रदेश के हाथरस में कथित गैंगरेप के विरोध में तमिलनाडु में डीएम के कार्यकर्ताओं ने कैंडल मार्च निकाला. इस मार्च में डीएमके सांसद कनिमोझी और स्टालिन मार्च में शामिल हुए.
डीएमके सांसद कनिमोझी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक लड़की के साथ क्रूरता की गई और उसके साथ बलात्कार किया गया. यूपी सरकार बलात्कार की घटना को छिपाने की कोशिश कर रही है. जब से भाजपा सरकार सत्ता में आई है, महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ रहे हैं.