कोलकाता : पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ को एक बार फिर विरोध का सामना करना पड़ा है.
दरअसल, राज्यपाल धनखड़ कलकत्ता विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शिरकत करने पहुंचे. इसी दौरान छात्रों ने राज्यपाल की कार को रोक दिया.
13:03 January 28
जगदीप धनखड़ का विरोध
कोलकाता : पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ को एक बार फिर विरोध का सामना करना पड़ा है.
दरअसल, राज्यपाल धनखड़ कलकत्ता विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शिरकत करने पहुंचे. इसी दौरान छात्रों ने राज्यपाल की कार को रोक दिया.
छात्रों ने राज्यपाल धनखड़ के खिलाफ 'राज्यपाल वापस जाओ' के नारे भी लगाए.
जानकारी के मुताबिक नोबेल पुरस्कार विजेता अर्थशास्त्री अभिजीत बनर्जी भी कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं.
पढ़ें : पश्चिम बंगाल : जादवपुर विश्वविद्यालय में छात्रों ने राज्यपाल धनखड़ को दिखाए काले झंडे
गौरतलब है कि इससे पहले 24 दिसंबर को जादवपुर विश्वविद्यालय में राज्यपाल जगदीप धनखड़ के साथ बदसलूकी की गई थी. धनखड़ को जादवपुर विश्वविद्यालय के छात्रों ने काले झंडे भी दिखाए थे. प्रदर्शन के समय उनसे धक्का-मुक्की भी की गई थी.