शामली: कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह द्वारा साधु संतों के खिलाफ दिए गए अशोभनीय बयान पर हिन्दू जागरण मंच में आक्रोश फैल गया है. हिंदू जागरण मंच के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने शहर के फव्वारा चौक पर कांग्रेस नेता का पुतला फूंका. साथ ही उन्होंने नारेबाजी करते हुए सरकार से दिग्विजय सिंह के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई.
UP : हिंदू जागरण मंच ने दिग्विजय सिंह का फूंका पुतला, लगाए मुर्दाबाद के नारे - हिंदू जागरण मंच
उत्तर प्रदेश के शामली जिले में हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह का पुतला फूंका और उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कार्यकर्ताओं का यह आक्रोश कांग्रेस नेता द्वारा मंदिरों और साधु-संतों के खिलाफ दिए गए अशोभनीय बयानों के मद्देनजर देखने को मिला. जानें क्या है पूरा मामला...
हिंदू जागरण मंच ने फूंका पुतला
ये भी पढ़ेंः दिग्विजय सिंह के विवादित बोल, कहा- 'भगवा वस्त्र पहनकर मंदिरों में हो रहे बलात्कार'
क्या है पूरा मामला
- कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह द्वारा मंदिर को बलात्कारियों को अड्डा और साधु-संतों को बलात्कारी बताने वाला बयान सामने आया है.
- दिग्विजय सिंह के इस बयान के बाद हिन्दू संगठनों में आक्रोश फैल गया है.
- पुतला दहन करने वाले हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने बताया कि कांग्रेस नेता अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं.
- इसी के चलते वे साधु-संतों को बलात्कारी बता रहे हैं.
- उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह पहले अपनी गिरेबां में झांके.
- हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने कहा कि हिंदू समाज के खिलाफ अनाप शनाप बयानों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
Last Updated : Oct 1, 2019, 4:52 AM IST