नागरिकता संशोधन कानून और राष्ट्रीय नागरिकता पंजीकरण के खिलाफ बेंगलुरु के टाउनहाल में छात्र, मानवाधिकार कार्यकर्ता और अन्य लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया.
CAA विरोध : बेंगलुरु में छात्रों और मानवाधिकार कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन
19:13 December 22
बेंगलुरु के टाउनहाल में CAA और NRC का विरोध प्रदर्शन
17:37 December 22
यूपी डीजीपी ने दी जानकारी
उत्तर प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह ने जानकारी दी है कि पूरे प्रदेश में 879 लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है और लगभग 5000 लोगों के खिलाफ जरूरी कार्रवाई भी की गई है. अब तक 135 आपराधिक मामले दर्ज किए गए हैं और 288 पुलिसकर्मियों को चोटें आई हैं. डीजीपी ने बताया कि 15 लोगों की मौत हुई है.
17:22 December 22
उत्तर प्रदेश के बिजनौर पहुंचीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी
बिजनौर : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी नागरिकता संशोधन कानून को लेकर चल रहे विरोध प्रदर्शन के बीच रविवार को बिजनौर के नहटौर कस्बे में पहुंची. यहां उन्होंने 20 दिसंबर को प्रदर्शन के दौरान मारे गए दो लोगों के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें ढांढस बंधाया. साथ ही हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया. NRC और CAA के विरोध में जुमे की नमाज के बाद शुक्रवार को नहटौर क्षेत्र में पुलिस के ऊपर पथराव किया गया. प्रदर्शनकारियों ने पुलिस सुरक्षा व्यवस्था घेरे को भी ध्वस्त कर दिया था.पथराव में 2 पुलिसकर्मी और 6 आम लोग घायल हुए थे. इसके अलावा थाना कोतवाली बिजनौर शहर के सिविल लाइन क्षेत्र में भी उपद्रवियों ने जमकर तोड़फोड़ की.
13:24 December 22
केरल में दोनों ही विपक्ष दल हैं, CAA का विरोध हास्यास्पद - केंद्रीय मंत्री वी मुरलीधरन
केरल में नागरिकता संशोधित कानून के विरोध पर केंद्रीय मंत्री वी मुरलीधरन ने कहा है कि यहां कोई विरोध नहीं है, दोनों ही विपक्ष दल हैं. मुख्यमंत्री और विपक्ष के नेता संवैधानिक पदों पर बैठकर (सीएए के खिलाफ) लड़ रहे हैं. वह करदाताओं का पैसा ले रहे हैं और सड़कों पर आंदोलन कर रहे हैं. यह हास्यास्पद है.
13:06 December 22
कानपुर में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद, 12 गिरफ्तार, 15 हिरासत में
कानपुर में नागरिकता संशोधन कानून के विरोध के बाद सुरक्षा कड़ी कर दी गई. यतिमखाना पुलिस थाना क्षेत्र में रविवार को प्रदर्शन हिंसक हो गई थी. स्थानीय पूर्वी एसपी ने कहा कि 'एफआईआर दर्ज किया गया है, जबकि 12 गिरफ्तार हुआ है और 15 हिरासत में है. सीसीटीवी फुटेज की जाँच की जा रही है. हम लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर विश्वास ना करने की अपील कर रहे हैं.'
11:50 December 22
मंगलुरु में कर्फ्यू में ढील दी गई, धारा 144 बरकरार
जिला प्रशासन ने आज शाम 6 बजे तक मंगलुरु में कर्फ्यू में ढील दी है. धारा 144 (एक क्षेत्र में 4 से अधिक लोगों को प्रतिबंधित) जिलें में लगा रहेगा.
11:37 December 22
मंगलुरु : विरोध प्रदर्शन में मरे लोगों के परिवार को मुआवजे में 10-10 लाख रुपये की घोषणा
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने 19 दिसंबर को मंगलुरु में विरोध प्रदर्शन के दौरान मारे गए दो लोगों के परिवारों को मुआवजे के रूप में 10-10 लाख रुपये देने की घोषणा की है. इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री एच डी कुमारास्वामी ने भी मृतकों के परिवारों को 5-5 लाख रुपये देने का एलान किया है.
11:35 December 22
तृणमूल कांग्रेस के नेताओं को लखनऊ आने के लिए नहीं मिलेगी अनुमति- डीजीपी ओपी सिंह
यूपी डीजीपी ओपी सिंह ने कहा कि हमें पता चला है कि तृणमूल कांग्रेस के कुछ राजनीतिक नेता यहां (लखनऊ) आना चाहते हैं. हम उन्हें इसके लिए अनुमति नहीं देंगे क्योंकि क्षेत्र में धारा 144 लागू है और यह माहौल को और अधिक तनावपूर्ण बना सकता है.
11:26 December 22
नष्ट संपत्ति क्षेत्रों का पहचान हुआ, मुआवजे के लिए संपत्तियों का आकलन होगा
लखनऊ के डीएम ने कहा कि अदालतों के दिशा-निर्देशों के अनुसार हिंसक-प्रदर्शन करने वाले को नुकसान पहुंचाने का उत्तरदायी माना है. एडीएम के द्वारा प्रभावित और नष्ट संपत्ति क्षेत्रों का पहचान किया गया है. सात-दिवसीय नोटिस के बाद मुआवजे के लिए संपत्तियों के मूल्य का आकलन किया जाएगा.
10:49 December 22
शिरोमणी अकाली दल की मुस्लिमों को CAA में शामिल करने की मांग
भाजपा की सहयोगी शिरोमणी अकाली दल ने मुस्लिम नागरिकों को नागरिकता (संशोधन) कानून में शामिल करने की मांग की है.
10:46 December 22
नागपुर : नागरिकता संशोधित कानून के समर्थन में रैली
लोक अदालत मंच , भाजपा, आरएसएस और अन्य संगठनों द्वारा नागपुर में नागरिकता संशोधित कानून के समर्थन में रैली आयोजित की गई.
10:27 December 22
CAA के समर्थन में भाजपा, RSS, लोक अधिकार मंच
महाराष्ट्र में नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में भाजपा, RSS, लोक अधिकार मंच सहित अन्य संस्थाओं ने रैली निकाली.
09:24 December 22
पुलिस लाठीचार्ज में घायल नाबालिग को एक लड़की ने बचाया
नई दिल्ली में शुक्रवार के दिन दिल्ली गेट पर प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों पर पुलिस लाठीचार्ज में एक नाबालिग घायल हो गया था. घायल नाबालिग को फरिश्ता बन कर साहिबा खानम नाम की एक लड़की ने बचा लिया. अगर वो लड़की उस बच्चे को सही वक्त पर अस्पताल में दाखिल नहीं करती नाबालिग बच्चे की जान जा सकती थी.
पुलिस लाठीचार्ज में घायल हुआ नाबालिग
ईटीवी भारत से बात करते हुए इस बहादुर लड़की ने बताया कि वो प्रदर्शन में शामिल थी. उस दौरान अचानक पुलिस ने लाठी चार्ज शुरू कर दिया. उसका कहना है कि पुलिस प्रदर्शनकारियों के सिर पर वार कर रही थी. इसी दौरान मैं और लोगों के साथ एक ऑफिस में घुस गई. जब मैं वहां से बाहर निकली तो एक 16 साल का बच्चा घायल स्थिति में पड़ा मिला. बच्चा दर्द से चिल्ला रहा था. मैंने लोगों से मदद मांगी लेकिन किसी ने मेरी मदद नहीं की.
घायल नाबालिग को अस्पताल पहुंचाया
साहिबा खानम ने बताया कि एक व्यक्ति की मदद से वो उस बच्चे को अस्पताल ले आई. जहां डॉक्टरों ने बताया कि उसके सर में काफी चोटें आई हैं. उस बच्चे का मोबाइल लाठीचार्ज के दौरान कही गिर गया. उसे अपने घर का पता मालूम नहीं था और ना ही घर के किसी सदस्य का नंबर याद है. रात को 2 बजे तक साहिबा उस बच्चे के साथ रही और अब उस बच्चे को उसके घर तक पहुंचाने की कोशिश कर रही है.
खानम ने कहा कि पुलिस को लाठी चार्ज के दौरान लोगों के सिर पर वार नहीं करना चाहिए था. ऐसा लग रहा था कि पुलिस लोगों को भगाने के बजाय उनकी जान लेना चाहती है.
09:00 December 22
CAA को लेकर झारखंड के इस क्षेत्र में सबसे ज्यादा आक्रोश
भारत एक धर्मनिरपेक्ष राज्य है जहां धर्म के आधार पर कोई कानून नहीं बनता. यहां सभी को सम्मान के साथ जीने, रहने और आस्था की आजादी है. मगर जब से मोदी कैबिनेट ने CAA लाया मानो पूरा देश दो खेमे में बंट गया है. एक ओर लोग सर्मथन कर रहे हैं तो दूसरी ओर विरोध का माहौल बना हुआ है. इस विरोध की आंच अब झारखंड के भी कई जगहों पर देखने को मिल रहा है.
फिलहाल झारखंड में चुनावी माहौल है. झारखंड के कई ऐसे क्षेत्र हैं जैसे साहिबगंज, राजमहल, बरहेट, लिट्टीपाड़ा, पाकुड़, जामताड़ा, महेशपुर और पोड़ैयाहाट में भारत-पाकिस्तान युद्ध के बाद कथित तौर पर हजारों बंगलादेशी इन क्षेत्रों में बस गए थे. ऐसे लोगों का मानना है कि अगर कानून झारखंड में लागू होगा तो उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.
वहीं, जेएमएम और कांग्रेस का कहना है कि केंद्र सरकार मुसलमानों के खिलाफ काम कर रही है. आज देशभर में जहां-जहां हिंसा हो रही है, इसकी वजह केवल और केवल केंद्र सरकार की मनमानी है. इलाके के बीजेपी नेता आज से नहीं बल्कि 90 से ही इन क्षेत्रों में सीएए और एनआरसी की मांग करते आ रहे हैं. हालांकि उनका ये भी कहना है कि जो यहां के नागिरक हैं उन्हें डरने की जरूरत नहीं है.
झारखंड के इन इलाकों में रहने वाले बड़े तबके के लोगों के मन जो आशंकाएं हैं. उन्हें सरकार को दूर करना होगा, नहीं तो यहां भी यूपी और दिल्ली जैसे हालात हो सकते हैं.
08:54 December 22
यूपी में CAA के खिलाफ प्रदर्शन में शनिवार तक 15 लोगों की मौत, 4500 हिरासत में
लखनऊ में आईजी लॉ एंड ऑर्डर प्रवीन कुमार ने बीते रोज यानी शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि सीएए के खिलाफ प्रदर्शन में अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 705 प्रदर्शनकारियों को अभी तक गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ ही 4500 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई जिन्हें बाद में छोड़ दिया गया. वहीं पूरे प्रदर्शन के दौरान 263 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं, जिनमें से 57 गोली लगने से घायल हुए हैं.
08:52 December 22
बिहार बंद के दौरान हिंसा, 1550 लोगों पर कार्रवाई, 14 मामले दर्ज
आरजेडी के बिहार बंद के दौरान हुई हिंसा को लेकर बिहार पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कुल 1550 लोगों को हिरासत में लिया है. ये गिरफ्तारी बिहार के विभिन्न जिलों से हुई है.
पुलिस की कार्रवाई के बारे में जानकारी देते हुए एडीजी मुख्यालय ने बताया कि अलग-अलग जगहों पर 14 मामले दर्ज किये गए हैं. इनमें 1550 लोगों की निरोधात्मक गिरफ्तारी की गई है. कुल 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
शनिवार को आरजेडी के बिहार बंद में कई जिलों से हिंसा और आगजनी की खबरें सामने आईं. कहीं आरजेडी समर्थकों ने वाहनों के साथ-तोड़फोड़ की. तो वहीं, पथराव और दुकानदारों के साथ मारपीट भी की. राजधानी पटना की बात करें तो यहां मीडियाकर्मियों के साथ अभद्रता की गई है.
सीएए का विरोध...
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बिहार बंद का बुलाया गया था. दरअसल, ये बंद नागरिकता संशोधन एक्ट और एनआरसी को लेकर किया गया था. खुद तेजस्वी यादव भी बंद के दौरान पटना की सड़कों पर उतरे. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से शांतिपूर्ण तरीके से विरोध करने की अपील की. वहीं, पार्टी ने एक दिन पहले ही गाइडलाइन जारी कर हिंसा न करने की अपील की थी. बावजूद इसके कार्यकर्ता उग्र नजर आए.
08:32 December 22
फिरोजबाद : पुलिस कॉन्स्टेबल विजेंद्र कुमार को गोली लगी
फिरोजबाद में विरोध-प्रदर्शन के दौरान पुलिस कॉन्स्टेबल विजेंद्र कुमार को गोली लग गई. हालांकि उनके बटुए में यह बुलेट फंस गया, जोकि उनके जैकेट की सामने की जेब में रखा था. वह कहते हैं, 'कल विरोध प्रदर्शन के दौरान यह हुआ, मुझे वास्तव में ऐसा लग रहा है कि यह मेरा दूसरा जीवन है.'
08:00 December 22
अलीगढ़ में इंटरनेट सेवा बहाल
अलीगढ़ में इंटरनेट सेवा बहाल कर दी गई हैं. विरोध प्रदर्शन के दौरान हिंसा भड़कने के बाद 15 दिसंबर से सेवाओं को निलंबित कर दिया गया था.
07:25 December 22
CAA विरोध LIVE
नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के विरोध में लगातार प्रदर्शन हो रहे हैं और देश में कई जगह हिंसा और उग्र प्रदर्शन भी देखने को मिले. इस विरोध-प्रदर्शन की कड़ी में हैदराबाद भी अछूता नहीं रहा.
ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार ने संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) को लेकर भ्रम पैदा किया है.
वहीं दूसरी ओर उग्र प्रदर्शनों की तस्वीरों के बीच ऐसे शान्तिपूर्ण प्रदर्शनों की तस्वीरें भी सामने आ रही हैं, जिसमें लोग CAA के पक्ष में सड़कों पर उतरते दिख रहे हैं.