कोलकाता : लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ झड़प में 20 भारतीय सैनिकों की मौत के खिलाफ गुरुवार को पश्चिम बंगाल के विभिन्न हिस्सों में चीन के खिलाफ प्रदर्शन हुए.
शहीद सैनिकों में से दो पश्चिम बंगाल के थे. बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतरे और उन्होंने चीनी उत्पादों के बहिष्कार का आह्वान किया.
राज्य के विभिन्न हिस्सों में लोगों ने चीनी झंडे और चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग के पोस्टर जलाए. लोगों ने भारतीय सैनिकों के बलिदान को याद करते हुए उनके समर्थन में नारे लगाए.
शिवसेना की राज्य इकाई ने यहां साल्ट लेक क्षेत्र में चीनी वाणिज्य दूतावास के बाहर मार्च निकाला और मोबाइल फोन सहित चीनी उत्पादों को नष्ट किया.