दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

नागरिकता संशोधन कानून : दक्षिण भारत में भी विरोध प्रदर्शन, मंगलोर में कर्फ्यू

नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ दक्षिणी राज्यों में गुरुवार को व्यापक स्तर पर विरोध प्रदर्शन हुआ. इस दौरान कर्नाटक में कई जगह हिंसा हुई. पुलिस को मंगलोर में कर्फ्यू लगाना पड़ा.

ETV BHARAT
प्रदर्शन की तस्वीर

By

Published : Dec 19, 2019, 11:49 PM IST

Updated : Dec 20, 2019, 12:06 AM IST

बेंगलुरु / हैदराबाद : नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ गुरुवार को दक्षिणी राज्यों में व्यापक स्तर पर विरोध प्रदर्शन हुआ. विरोध प्रदर्शन के हिंसक हो जाने के कारण कर्नाटक के मंगलोर में कर्फ्यू लगाया गया.

नागरिकता संशोधन कानून का विरोध करते हुए छात्र, कार्यकर्ता और आम लोग बेंगलुरु और चेन्नई में सड़कों पर उतरे.

भाजपा शासित कर्नाटक में प्रदर्शनकारियों ने निषेधाज्ञा का उल्लंघन किया. मंगलोर में कुछ प्रदर्शनकारियों ने पुलिसकर्मियों पर पथराव किया और गाड़ियों में आग लगा दी. पुलिस ने उन्हें तितर-बितर करने के लिए लाठियां चलाईं और आंसू गैस के गोले छोड़े.

इतिहासकार रामचंद्र गुहा भी बेंगलुरु के टाउनहॉल इलाके में प्रदर्शन करने जा रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें वहां से हटा दिया. हालांकि बाद में उन्हें छोड़ दिया गया.

गुहा ने कहा कि यह 'बिल्कुल अलोकतांत्रिक है कि पुलिस शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने की भी इजाजत नहीं दे रही है.'

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने कहा कि उन्होंने प्रदर्शनकारियों से निबटते समय पुलिस को संयम बरतने का निर्देश दिया और आरोप लगाया कि प्रदर्शन के पीछे कांग्रेस का हाथ है.

राज्य के हुबली, हासन, कलबुर्गी, मैसुरु और बेल्लारी में भी प्रदर्शन हुआ. बेंगलुरु और मंगलोर सहित राज्य के विभिन्न भागों में 21 दिसंबर तक निषेधाज्ञा लागू है.

इसके अलावा हैदराबाद में वाम दलों और हैदराबाद विश्वविद्यालय के करीब 50 छात्रों को एहतियातन हिरासत में लिया गया. पुलिस ने वाम दलों की एक रैली को भी रोक दिया.

गौरतलब है कि केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में विभिन्न संगठनों और राजनीतिक दल के कार्यकर्ता पिछले कुछ दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं. माकपा की युवा इकाई डीवाईएफआई के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने राजभवन तक मार्च निकाला.

पढ़ें- ममता की मांग- CAA और NRC पर यूएन की निगरानी में हो जनमत संग्रह

भाकपा कार्यकर्ताओं ने कोझिकोड में केंद्रीय मंत्री अमित शाह का पुतला फूंका. साथ ही कन्नूर, मल्लपुरम में भी प्रदर्शन हुआ.

तमिलनाडु के चेन्नई, तिरुपुर, तिरुचिरापल्ली, नगरकोइल और वनियामबाडी में प्रदर्शन किया गया.

मक्कल अधिकारम और भाकपा सहित विभिन्न दलों और संगठनों के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन का आयोजन किया.

Last Updated : Dec 20, 2019, 12:06 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details