कोलकाता : बीजेपी सांसद बाबुल सुप्रियो आज जादवपुर यूनिवर्सिटी में एक कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे. यूनिवर्सिटी मेंअखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद(ABVP) का कार्यक्रम था. बाबुल सुप्रियो को निमंत्रित किया गया था. ABVP का कहना है कि राजनेता के रूप में नहीं, बल्कि एक गायक के रूप में बुलाया.BJP इस घटना के विरोध में हेडक्वार्टर से शुक्रवार दोपहर एक बजे विरोध मार्च निकालेगी.
आक्रोशित छात्र बाबुल सुप्रियो से माफी मांगने की मांग कर रहे हैं. छात्रों ने विश्वविद्यालय कैंपस के गेट नंबर चार पर आगजनी भी की है. गुरुवार रात लगभग 9:40 बजे बाबुल सुप्रियो और राज्यपाल जगदीप धनखड़ सुरक्षा घेरे में जादवपुर यूनिवर्सिटी से बाहर निकल गए.
ABVP की ओर से जादवपुर पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज कराए जाने की भी सूचना है.
इस मामले के ताजा घटनाक्रम में पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने चीफ सेक्रेटरी से फोन पर बात की. राज्यपाल खुद भी विश्वविद्यालय पहुंचे हैं. राज्यपाल को भी छात्रों के विरोध का सामना करना पड़ा. खबर लिखे जाने तक राज्यपाल विश्वविद्यालय में मौजूद हैं.
राज्यपाल धनखड़ ने कहा कि केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो का घेराव राज्य में कानून प्रवर्तन एजेंसी की छवि पर नकारात्मक असर डालता है.
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने राज्य के मुख्य सचिव से कहा है कि जादवपुर विश्वविद्यालय के छात्रों द्वारा बाबुल सुप्रियो का घेराव करने के मामले में त्वरित कार्रवाई करें.
इससे पहले जादवपुर यूनिवर्सिटी पहुंचने पर बाबुल को गेट पर रोका गया. इस पर बाबुल सुप्रियो ने स्टूडेंट्स के साथ बात की. उन्होंने वहां मौजूद गार्ड्स से सवाल किया.