दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

CAB को लेकर असम में विरोध-प्रदर्शन जारी, सीएम सोनोवाल को दिखाया काला झंडा - हिमंत बिस्वा सरमा

नागरिकता संशोधन विधेयक (कैब) सोमवार को लोकसभा में पेश किया जाना है. इसे लेकर पूर्वोतर भारत, विशेष रूप से असम में जोरदार विरोध जारी है. असम जतिताबादि युबा सातरा परिषद (AJYCP) कालीबेर में विरोध प्रदर्शन के बीच असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल को काला झंडा दिखाया है. जानें विस्तार से...

etv bharat
नागरिकता संशोधन विधेयक पर विरोध

By

Published : Dec 8, 2019, 7:46 PM IST

Updated : Dec 8, 2019, 8:27 PM IST

दिसपुर : लोकसभा में सोमवार को पेश किए जाने वाले नागरिकता संशोधन विधेयक (सीएबी) को लेकर असम में उबाल जारी है. इस कड़ी में रविवार को असम जतिताबादि युबा सातरा परिषद (AJYCP) ने कालियाबोर में राज्य के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल को काला झंडा दिखाया.

यह घटना तब घटी, जब मुख्यमंत्री कलियाबोर में एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए जा रहे थे और उनके साथ वित्त मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा भी थे.

मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल को काला झंडा दिखाने के बाद गिरफ्तार प्रदर्शनकारी.

पुलिस ने इस मामले में AJYCP के तीन सदस्यों - प्रदीप लस्कर, जहीरत हुसैन और चंदन सैकिया को गिरफ्तार किया.

नागरिकता संशोधन विधेयक का असम में जोरदार विरोध किया जा रहा है...

इस कड़ी में ऑल असम स्टूडेंट्स यूनियन (AASU) ने CAB के विरोध में गुवाहाटी में एक मशाल रैली आयोजित की थी. दरअसल यह विधेयक सोमवार को लोकसभा की 'कार्य सूची' में है.

इसी तरह की घटना गोलाघाट में भी हुई. जब कृषक मुक्ति संग्राम समिति (KMSS) ने मंत्री अतुल बोरा का घर घेर लिया और गो बैक के नारे लगाए. पुलिस ने पहले ही केएमएसएस के 13 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है.

इसे भी पढ़ें - 99 प्रतिशत घुसपैठिए ममता के वोटर, इसलिए NRC का विरोध : भाजपा

वहीं शाम को एक अज्ञात व्यक्ति ने हिमंत बिस्वा सरमा के गुवाहाटी निवास के सामने पोस्टर में लिखकर रखा था, 'सत्ता की प्राप्ति मेरा परम लक्ष्य है और मुझे किसी भी समय बेचा जा सकता है.'

Last Updated : Dec 8, 2019, 8:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details