हैदराबाद : कोविड-19 के लगातार बढ़ते मामलों को काबू करने के लिए सरकार ने देशव्यापी लॉकडाउन लगाया हुआ है. इसके चलते लोग अपने घरों में ही कैद हैं, लेकिन आधुनिक युग में रह रहे लोग आज दिनभर घर में रहने की वजह सेऊबनमहसूस कर रहे हैं. इसलिए वह अपने मनोरंजन के लिए मोबाइल फोन, टैबलेट, लैपटॉप, टीवी आदि का सहारा ले रहे हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि बहुत देर तक इन उपकरणों का इस्तेमाल हमारी आंखों के लिए कितना घातक साबित हो सकता है.
इस बारे में हैदराबाद, मीडिविजन आई सेंटर (Medivision Eye Centre) के नेत्र रोग विशेषज्ञ और चिकित्सा निदेशक प्रोफेसर रवि कुमार रेड्डी कहते हैं कि लंबे समय तक स्क्रीन के संपर्क में रहने के कारण और खासकर हमारे गैजेट्स (Gadgets) से निकलने वाली नीली रोशनी के कारण हमारी आंखों में कई तरह की समस्याएं हो सकतीं हैं. जैसे- आंखों का सूखना, थकान होना और यहां तक कि सिर दर्द भी हमें जकड़ सकता है.
उन्होंने कहा कि इसलिए अगर उचित सावधानी न बरती जाए तो यह गैजेट्स (Gadgets) हमारी आंखों को बहुत नुकसान पहुंचा सकते हैं.'
प्रोफेसर रेड्डी ने बताया कि हम औसतन, एकदिन में स्क्रीन पर ज्यादा से ज्यादा आठ घंटे देख सकते हैं, लेकिन इसमें भी हमें बीच-बीच में ब्रेक लेते रहना चाहिए. यानी हर दो घंटे में हमें दो मिनट के लिए अपनी आंखों को आराम देना चाहिए.
अपनी आंखों की देखभाल कैसे करें, इसके लिए नेत्र रोग विशेषज्ञ प्रोफेसर रवि कुमार रेड्डी ने यह उपाय सुझाए हैं...
सिर्फ सामाजिक दूरी नहीं
प्रोफेसर रेड्डी कहते हैं, सिर्फ सामाजिक दूरी ही नहीं, बल्कि हमें अपने उपकरणों से भी दूरी बनाकर रखने की जरूरत है. उन्होंने बताया कि व्यक्ति को टीवी स्क्रीन से कम से कम 15-20 फीट की दूरी और मोबाइल और टैबलेट स्क्रीन से कम से कम दो फीट की दूरी बनाए रखना चाहिए.
फॉन्ट साइज (Font Size) का रखें ध्यान
आंखों की थकान से बचने के लिए सही फॉन्ट साइज (Font Size) का उपयोग करना चाहिए. हमारे मोबाइल फोन, लैपटॉप और टैबलेट पर लिखा टेक्स्ट (Text) बहुत छोटा नहीं होना चाहिए, बल्कि इतने साइज का हो कि हम उसे आसानी से पढ़े सकें.
हमेशा याद रखें, जितना छोटा फॉन्ट साइज (Font Size), आंखों को उतनी ज्यादा थकान और जितना बड़ा फॉन्ट साइज (Font Size) आंखों को उतनी कम थकान होगी.
बीच-बीच में आंखों को दें आराम
काम या मनोरंजन के बीच-बीच में अपनी आंखों को आराम देना बेहद जरूरी है. इसलिए आप अपनी हथेलियों को गर्म होने तक आपस में रगड़ें और फिर उन्हें अपनी आंखों पर रखें. याद रहे कि ऐसा करते हुए आपको अपनी आंखों पर ज्यादा जोर नहीं डालना है.