दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

'घोर आपातकाल' के दौर में संवैधानिक अधिकारों की रक्षा करें: ममता बनर्जी - International Day of Democracy

ममता बनर्जी ने कहा कि घोर आपातकाल के दौर में हमें वह सभी चीजें करनी चाहिए जिससे हम संविधान द्वारा दिए गए अधिकारों और स्वतंत्रता की रक्षा कर सकते हैं. जानें क्या कुछ कहीं ममता..

ममता बनर्जी

By

Published : Sep 15, 2019, 2:35 PM IST

Updated : Sep 30, 2019, 5:03 PM IST

कोलकाताः पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि देश 'घोर आपातकाल' से गुजर रहा है. उन्होंने लोगों से संविधान द्वारा दिए गए अधिकारों और स्वतंत्रता की रक्षा करने की अपील की है.

सूचना से आधारित ट्वीट

उन्होंने आज अंतरराष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस के अवसर पर लोगों से अपील की कि वह उन संवैधानिक मूल्यों की रक्षा करें, जिस पर स्वतंत्र भारत की नींव रखी गई थी.

उन्होंने ट्वीट किया, 'अंतरराष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस पर एक बार और हम अपने उन संवैधानिक मूल्यों की रक्षा करने का संकल्प लें, जिस पर देश की नींव रखी गई थी.'

उन्होंने कहा, 'घोर आपातकाल के दौर में हमें वह सभी चीजें करनी चाहिए जिससे हम संविधान द्वारा दिए गए अधिकारों और स्वतंत्रता की रक्षा कर सकते हैं.'

ये भी पढ़ेंः हिंदी दिवस: ममता बोलीं, सभी भाषाओं का सम्मान हो लेकिन मातृभाषा की कीमत पर नहीं

तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख कई बार कह चुकी हैं कि देश केंद्र में भाजपा नीत राजग सरकार के शासन में 'घोर आपातकाल' से गुजर रहा है.

संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 2007 में लोकतंत्र के सिद्धांतों का प्रचार-प्रसार करने के लिए प्रत्येक साल 15 सितंबर को अंतरराष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस मनाने का संकल्प लिया था.

Last Updated : Sep 30, 2019, 5:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details