हैदराबाद :तेलंगाना की केसी राव की सरकार ने एक अहम फैसला लिया है. इसके तहत हैदराबाद और राज्य के अन्य 140 शहरों में घरों पर लगने वाले संपत्ति कर में 50 प्रतिशत की माफी की घोषणा की गई है.
इस संबंध में नगर प्रशासन मंत्री केटी रामा राव ने यहां पत्रकारों से 'हमने हैदराबाद और राज्य के सभी शहरों के लोगों को (2020-21 के) संपत्ति कर में कुछ राहत देने का फैसला किया है.'