रुड़की : कोरोना वायरस से लड़ने के लिए आईआईटी रुड़की के छात्र और टीचर लगातार नए-नए शोध कर रहे हैं. इसी क्रम में आईआईटी रुड़की के प्रोफेसर कमल जैन ने कोरोना वायरस की पहचान के लिए एक ऐसा सॉफ्टवेयर बनाया गया है, जो महज तीन से चार सेकेंड में ही कोरोना संदिग्धों की जांच कर रिजल्ट बता देगा.
प्रोफेसर कमल जैन ने दावा किया कि उन्होंने 'कोरोना डिटेक्शन' नाम का ऐसा सॉफ्टवेयर तैयार किया है, जो सिर्फ तीन से चार सेकेंड में यह बता देगा कि व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव है या नेगेटिव. कोरोना टेस्ट करने के लिए व्यक्ति का एक्सरे सॉफ्टवेयर में अपलोड करना होगा. जिसके बाद एप यह बता देगा कि व्यक्ति को कोरोना वायरस है भी या नहीं.