दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोरोना वैक्सीन पर शोध : सीरम इंस्टिट्यूट के साथ आईं भारतीय मूल की प्रोफेसर - कोरोना के टीके पर शोध

कोरोना वैक्सीन की दौड़ में भारत भी पीछे नहीं है. इसी क्रम में भारतीय मूल की प्रोफेसर की कंपनी ने वैक्सीन विकसित करने को लेकर भारतीय कंपनी से करार किया है.

prof-sumi-biswas-signs-pact-for-covid-vaccine-with-indian-company
भारतीय मूल की प्रोफेसर की कंपनी ने भारतीय कंपनी से किया करार

By

Published : Sep 9, 2020, 8:07 AM IST

Updated : Sep 9, 2020, 8:58 AM IST

लंदन : भारतीय मूल की प्रोफेसर सूमी बिस्वास ने सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआईपीएल) के साथ करार किया है. सीरम ने कोविड-19 के लिए नोवेल वायरस जैसे कणों (वीएलपी) टीके का परीक्षण शुरू कर दिया है. यह जानकारी सूमी बिस्वास ने दी.

दरअसल, सूमी बिस्वास की ऑक्सफोर्ड स्थित कंपनी स्पाइ बायोटेक सीरम के साथ काम कर रही है. प्रोफेसर बिस्वास ने मंगलवार को कहा कि स्पाई बायोटेक ने भारतीय साझेदार कंपनी सीरम (एसआईआईपीएल) के साथ मिलकर कोविड-19 के लिए नोवेल वायरस जैसे कणों (वीएलपी) टीके का परीक्षण शुरू कर दिया है.

भारतीय मूल की प्रोफेसर की कंपनी ने दी जानकारी

स्पाइ बायोटेक की मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा सह-संस्थापक प्रोफेसर सूमी बिस्वास ने कहा कि वीएलपी के पहले और दूसरे चरण का परीक्षण पूरा कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि वीएलपी में महामारी से निपटने की क्षमता है.

यह भी पढ़ें :भारत कर सकता है रूसी कोविड-19 वैक्सीन का क्लीनिकल ​​परीक्षण

स्पाइ बायोटेक ने कहा कि उसने ऑस्ट्रेलिया में किए गए शोध के आधार पर टीका विकसित करने के लिए एसआईआईपीएल के साथ विशेष वैश्विक लाइसेंस समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं.

Last Updated : Sep 9, 2020, 8:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details