लंदन : भारतीय मूल की प्रोफेसर सूमी बिस्वास ने सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआईपीएल) के साथ करार किया है. सीरम ने कोविड-19 के लिए नोवेल वायरस जैसे कणों (वीएलपी) टीके का परीक्षण शुरू कर दिया है. यह जानकारी सूमी बिस्वास ने दी.
दरअसल, सूमी बिस्वास की ऑक्सफोर्ड स्थित कंपनी स्पाइ बायोटेक सीरम के साथ काम कर रही है. प्रोफेसर बिस्वास ने मंगलवार को कहा कि स्पाई बायोटेक ने भारतीय साझेदार कंपनी सीरम (एसआईआईपीएल) के साथ मिलकर कोविड-19 के लिए नोवेल वायरस जैसे कणों (वीएलपी) टीके का परीक्षण शुरू कर दिया है.