हैदराबाद : स्मार्टफोन का चयन करते समय उसके प्रोसेसर के विवरण की भी जांच करना महत्वपूर्ण होता है, क्योंकि प्रोसेसर किसी भी मोबाइल का मस्तिष्क होता है. फोन का प्रोसेसर जितना बेहतर होगा उसके फंक्शन भी उतनी ही तेजी से काम करेंगे. इसे सीपीयू (सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट) कहा जाता है, जो एक इलेक्ट्रॉनिक सर्किट है.
प्रोसेसर की सही जानकारी होने पर ही यूजर एक अच्छे स्मार्टफोन का चुनाव कर सकते हैं. तो आइए जानते है कि विभिन्न प्रकार के प्रोसेसर क्या हैं? किस एडवांस प्रोसेसर से फोन गति तेज रहती है और फोन की एडवांस टेक्नोलॉजी क्या है? इसके बारे में बता रहे हैं टीईएमए के अध्यक्ष प्रो एनके गोयल.