नई दिल्ली : जापान लगातार कहता रहा है कि भारत के बिना वह क्षेत्रीय व्यापक आर्थिक भागीदारी (आरसीईपी) में शामिल नहीं होगा. इस मसले पर ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन के निदेशक (अनुसंधान) प्रो. हर्ष पंत ने उम्मीद जताई है कि दोनों देश बड़े व्यापार समझौते की तरफ बढ़ेंगे और RCEP में एक साथ काम कर सकते हैं. बता दें कि भारत ने पिछले महीने क्षेत्रीय व्यापार समझौते में शामिल होने से इनकार कर दिया था.
प्रो. हर्ष पंत ने ईटीवी भारत से अपने विचार साझा करते हुए कहा कि जापान बहुत उत्सुक है कि भारत RCEP (Regional Comprehensive Economic Partnership) में शामिल हो क्योंकि यह उम्मीद जतायी जा रही है कि अगर भारत इसमें शामिल नहीं होता तो चीन इस मेगा व्यापार सौदे का प्रमुख खिलाड़ी बन सकता है.
गौरतलब है कि भारत ने नवंबर में यह कहते हुए आरसीईपी का हिस्सा होने से मना कर दिया था कि इससे उसके देश के बेहद गरीब लोगों की आजीविका पर प्रतिकूल असर पड़ेगा. चीन ने कहा है कि बाकी 15 देशों ने समझौते में आगे बढ़ने का फैसला किया है और जब भारत इसके लिए तैयार हो जाएगा तो उसका आरसीईपी में स्वागत किया जाएगा.