दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सुशांत केस में बड़ी कार्रवाई, रिया का भाई शौविक और सैमुअल मिरांडा गिरफ्तार

सुशांत सिंह राजपूत की मौत को 75 दिन से अधिक बीत चुके हैं. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की टीम इस मामले में ड्रग्स के एंगल को लेकर पड़ताल कर रही है. शुक्रवार तड़के एनसीबी की टीमों ने अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा के घर पर छापेमारी की. सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े मादक द्रव्य के मामले में शौविक चक्रवर्ती, सैमुअल मिरांडा को गिरफ्तार कर लिया गया है.

sushant
रिया के घर सीबीआई की छापेमारी

By

Published : Sep 4, 2020, 7:30 AM IST

Updated : Sep 5, 2020, 12:18 AM IST

मुंबई :एनसीबी अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े मादक द्रव्य के मामले में जल्द ही शौविक चक्रवर्ती, सैमुअल मिरांडा को गिरफ्तार कर लिया गया है. यह सुशांत मामले में अब तक की बड़ी कार्रवाई है.

बता दें कि, सुशांतमामले की जांच के सिलसिले में प्रमुख आरोपी रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक चक्रवर्ती और अभिनेता सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा के परिसरों में एनसीबी ने शुक्रवार को छापेमारी भी की. दोनों को पूछताछ के लिए तलब भी किया गया.

मुंबई की अदालत ने शुक्रवार को परिहार (23) को नौ सितंबर तक एनसीबी की हिरासत में भेजा दिया.

एनसीबी ने बताया कि मामले में गिरफ्तार किए गए अन्य आरोपी जैद विलात्रा (21) से पूछताछ के आधार पर परिहार को गिरफ्तार किया गया था. परिहार की हिरासत की मांग करते हुए एनसीबी ने अदालत से कहा कि विलात्रा ने पूछताछ के दौरान बताया था कि उसने परिहार को गांजा दिया था.

एनसीबी ने अदालत से कहा, 'परिहार ने अपने बयान में कहा कि वह शौविक चक्रवर्ती के निर्देशों पर विलात्रा और एक अन्य व्यक्ति कैज़ान इब्राहिम से मादक पदार्थ खरीदता था.

एजेंसी ने बताया कि परिहार के शौविक के लिए मादक पदार्थ लेने के अन्य कई उदाहरण भी हैं.

एनसीबी ने कहा , 'आरोपी के बयान से यह स्पष्ट है कि वह बड़ी हस्तियों और मादक तस्करों से जुड़े एक बड़े मादक पदार्थ नेटवर्क का एक सक्रिय सदस्य है. उसने कहा कि परिहार ने कई नामों का खुलासा किया है और बड़े तस्करों को पकड़ने के लिए उसकी हिरासत जरूरी है.

एनसीबी ने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत मामले में मादक पदार्थ पहलू की जांच जारी है. उसने कहा कि मुंबई, खासकर बॉलीवुड में मादक पदार्थ गिरोहों को जड़ से उखाड़ने के लिए भी यह जरूरी है.

एजेंसी ने पहले कहा था कि राजपूत की लिव-इन-पार्टनर रिया चक्रवर्ती (28) और उसके भाई शौविक के मोबाइल फोनों पर हुई कथित चैट में जिस व्यक्ति का नाम आया है, परिहार को उस व्यक्ति से संबद्ध माना जा रहा है.

बता दें कि एनसीबी की टीम सुशांत मौत मामले में ड्रग्स के एंगल को लेकर पड़ताल कर रही है. एनसीबी की टीम शुक्रवार तड़के सुशांत की कथित गर्लफ्रेंड व अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के घर पहुंची. एनसीबी की एक अन्य टीम ने मुंबई में सैमुअल मिरांडा के घर पर भी छापेमारी की. टीम ने शौविक और मिरांडा को हिरासत में ले लिया है, दोनों से पूछताछ जारी है.

जांच को लेकर एनसीबी के दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र के डिप्टी डीजी मुथा अशोक जैन ने कहा, 'मुंबई में सैमुअल मिरांडा और शौविक चक्रवर्ती के ठिकानों पर तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे. दोनों को जांच में शामिल होने के लिए नारकोटिक ड्रग्स और साइकोट्रोपिक पदार्थ अधिनियम (एनडीपीएस) की धारा 67 के तहत नोटिस जारी किया गया है.'

इससे पहले सुशांत सिंह राजपूत के परिवार के वकील विकास सिंह ने बुधवार को कहा था कि अभिनेता के परिवार को बदनाम करने और अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को लाभ पहुंचाने के लिए कुछ चैनलों द्वारा दुर्भावनापूर्ण अभियान चलाया जा रहा है.

पढ़ें -वकील विकास सिंह बोले-सुशांत की नहीं थी कोई इंश्योरेंस पॉलिसी

रिया पर अभिनेता को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया गया है. वरिष्ठ अधिवक्ता ने मीडिया से कहा कि सुशांत की तीन बहनें प्रियंका, मीतू और रानी ने उन्हें बताया कि वह अभिनेता के मानसिक स्वास्थ्य के संबंध में कुछ समाचार चैनलों द्वारा शुरू किए गए नकारात्मक और झूठे अभियान से बेहद दुखी हैं. उन्होंने कहा कि अभियान के तहत दिखाया जा रहा है कि सुशांत के पास कोई बड़ी लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी थी, अगर सुसाइड दिखाया जाता तो पैसा नहीं मिलता.

वकील विकास सिंह ने कहा कि ऐसी कोई पॉलिसी नहीं है. यह अभियुक्त को बचाने की कोशिश है. अगर यह आज के बाद नहीं रुका तो चैनलों के खिलाफ लीगल कार्रवाई की जाएगी.

बता दें कि सुशांत बीते 14 जून को अपने अपार्टमेंट में फंदे से लटके पाये गए थे और मुंबई पुलिस ने दुर्घटनावश मौत का एक मामला दर्ज किया था.

दिवंगत अभिनेता के पिता ने बाद में पटना में एक पुलिस शिकायत दर्ज करायी, जिसमें उन्होंने रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार पर राजपूत को आत्महत्या के लिए उकसाने और उनकी राशि के गबन का आरोप लगाया.

उच्चतम न्यायालय ने पिछले सप्ताह राजपूत के पिता द्वारा पटना में अभिनेत्री एवं अन्य के खिलाफ दर्ज करायी गई प्राथमिकी को सीबीआई को स्थानांतरित किये जाने के निर्णय को बरकरार रखा था.

Last Updated : Sep 5, 2020, 12:18 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details